Heath & Beauty

पीरियड की डेट होली के साथ क्लैश कर रही है, तो ये 7 टिप्स हैं आपके लिए

अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिनको होली खेलना बेहद पसंद है लेकिन पीरियड्स आ जाने के कारण आप होली खेलने से हिचकिचा रही हैं तो आइए जानते हैं कि ऐसे में आप होली कैसे खेलें।

होली में रंग खेलना तो हर किसी को पसंद होता है। कुछ लोग होली का पूरे साल इंतजार करते हैं कि होली में रंग खेलेंगे। लेकिन अगर आपको होली के दिन ही पीरियड्स आ जाएं, (holi during period) ऐसे समय में होली खेलना या ना खेलना बेशक आपकी पर्सनल चॉइस है। अगर आप पीरियड्स के दौरान भी होली खेलना चाहती हैं, तो कैसे कम्फर्टेबल होकर होली खेलें, ये सोचकर क्या आप परेशान हैं? तो आइए जानते हैं कि आप पीरियड्स के समय भी आसानी से होली कैसे खेल सकती हैं।

पीरियड्स में होली खेलें या नहीं

अगर आप भी इस कारण परेशान हैं कि पीरियड्स के समय होली खेल सकती हैं या नहीं तो आपके इस समस्या का हल है। आप पीरियड्स के समय भी होली खेल सकती हैं। लेकिन आपको इस दौरान कुछ बातों का ख्याल रखने की जरूरत है।

Holi hair
सिंथेटिक के बजाय जैविक और प्राकृतिक रंगों का प्रयोग करें। चित्र- अडोबी स्टॉक

पीरियड्स में होली खेलते समय इन बातों का रखें ख्याल

1. सही से करें कपड़ों का चुनाव

होली खेलते समय वैसे भी आपको आरामदायक और ढीले कपड़े पहनने चाहिए। अगर आप पीरियड्स के समय में होली खेल रही हैं (holi during period) तो इसके साथ-साथ कपड़ो के रंग का भी खास ख्याल रखना होगा। आप हल्के रंग के कपड़े ना पहनें इससे आपको हर वक्त कपड़ों में दाग लगने की चिंता होगी। इसलिए होली खेलने के लिए डार्क कलर के कपड़ो को चुनें।

2. सेफ्टी के लिए चुनें सही विकल्प

पीरियड्स के टाइम होली खेलते समय आपको लीकेज या दाग लगने की टेंशन नहीं लेना है, तो आपकी सेफ्टी के लिए टैम्पून, मेंस्ट्रुअल कप, पैड्स, या फिर पीरियड्स पैंटीज जैसे ऑप्शन हैं। आप जिसमें कम्फर्टेबल हों और जिसे आपने पहले भी ट्राई किया हो उसका ही इस्तेमाल करें। किसी और के कहने पर कुछ नया बिल्कुल ट्राई ना करें।

यह भी पढ़ें

Edible leaves : बेल पत्र से लेकर पान तक, सेहत के लिए वरदान हैं ये 7 तरह की पत्तियां
संतरा खाकर वजन कम करना है, तो इन 5 तरह से करें इसका सेवन

3. खाने का रखें ख्याल

पीरियड्स के समय चिड़चिड़ापन होना एक आम बात है। इसके साथ ही बॉडी में एनर्जी लेवल का कम होना, दर्द जैसी समस्याएं बेहद आम बात होती हैं। इसलिए ये (holi during period) बात जरूरी है, कि होली खेलते समय खुद को हाइड्रेट रखें और बीच-बीच में कुछ हल्का-फुल्का खाती रहें। इससे आपके शरीर में एनर्जी बनी रहेगी और आपको होली खेलते समय परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

holi per allergy
होली के रंग कई बार आंखों के लिए हानिकारक हो सकते हैं। आइए जानते है किस तरह से रंगों के इस त्योहार में करें आंखों की देखभाल।
चित्र : शटरस्टॉक

4. ब्रेक लें

होली खेलते वक्त अगर आपको थकान और कमजोरी महसूस हो तो कुछ देर का ब्रेक लें और आराम करें। इससे आपको अच्छा महसूस होगा और आप होली खेलने का मजा अच्छे से ले सकती हैं।

5. हाइजीन का रखें खास ख्याल

इस दौरान (holi during period) होली में रंग खेलते समय साफ-सफाई का भी पूरा ख्याल रखना बेहद जरूरी है। पीरियड्स के दौरान आपको जल्दी इंफेक्शन हो सकता है। ऐसे में आपको अपने हाइजीन का भी ख्याल रखना चाहिए।

6. अपने साथ रखें छोटा बैग

पीरियड्स के समय अगर आपका होली खेलने का प्लान बन रहा है, तो आप अपने पास एक छोटा बैग रखें जरूर रखें और इसमें पैड्स, टिश्यूज, वेट टिश्यूज, पेन किलर्स और हो सके तो पानी की एक बॉटल और कुछ खाने के लिए रखें।

7. गुनगुने पानी से नहाएं

पीरियड्स के दौरान (holi during period) हाइजीन का ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है। ऐसे में होली में रंग खेलने बाद उसे छुड़ाने के लिए आप गुनगुने पानी से ही स्नान करें। इससे आपकी बॉडी पर लगा रंग भी छूट जाएगा और यूटीआई इंफेक्शन का खतरा भी कम हो जाएगा।

यह भी पढ़ें-Makhana Side Effects : हद से ज्यादा मखाना खाना दे सकता है ये 6 समस्याएं, जानिए सही मात्रा और सही तरीका

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

viral blogs.in
Heath & Beauty

स्टेज III ब्रेस्ट कैंसर की समझ: निदान, उपचार और जीवित रहने की दर

स्तन कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो महिलाओं में सबसे सामान्य प्रकार का कैंसर है। इस बीमारी के विभिन्न स्टेज
Heath & Beauty

बाल झड़ने की समस्या का घरेलू उपचार: प्राकृतिक तरीकों से बालों को बनाएं मजबूत

बाल झड़ना आजकल एक आम समस्या बन गई है। खराब जीवनशैली, प्रदूषण, तनाव, और गलत खानपान के कारण बहुत से