पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन प्रोसेस शुरू, इस दिन आवेदन की लास्ट डेट

Last Updated:
Kvs admission: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में पहली कक्षा के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन की अंतिम तिथि 21 मार्च है. कुल 80 बच्चों का नामांकन होगा, जिसमें 20 सीटें आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए…और पढ़ें

केवीएस गिरिडीह
हाइलाइट्स
- पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हुई.
- पहली कक्षा के लिए 80 बच्चों का चयन होगा.
- आवेदन की अंतिम तिथि 21 मार्च है.
School Admission: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो भी माता-पिता अपने बच्चों को यहां से पढ़ाई कराना चाहते हैं तो इस नामांकन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं. इसमें आप ऑनलाइन इसके ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. वहीं एडमिशन का प्रोसेस 7 मार्च से ही शुरू हो चुका है. इसके साथ ही इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मार्च है. ऐसे में इच्छुक माता पिता या छात्र आवेदन कर लें.
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, ये एडमिशन पहली कक्षा के लिए होंगे. इसके साथ ही कुल 80 बच्चों का नामांकन किया जाएगा. इसके साथ ही शिक्षा का अधिकार के तहत 20 आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए भी सीटें मौजूद हैं. इसमें नामांकन के लिए केंदीय विद्यालय में ड्रॉ के जरिए चयन किया जाएगा. चयनित बच्चों की पढ़ाई निःशुल्क होगी. इसके साथ ही केंद्रीय विद्यालय की ओर से क्लास 1 के लिए छात्र की उम्र 6 साल से कम नहीं होनी चाहिए. ये उन सभी बच्चों के लिए सुनहरा मौका है जो केंद्रीय विद्यालय से पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं. वहीं क्लास 2 से 10वीं तक की खाली सीटों के लिए एडमिशन प्रोसेस 2 से 4 अप्रैल के बीच होगा.
ऐसे करें आवेदन
लोकल18 से बात करते हुए गिरिडीह पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के हेडमास्टर प्रवीर कुमार साह ने कहा कि पहली कक्षा के बच्चों के नामांकन के लिए प्रतिक्रिया शुरू हो चुकी है. इसके लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही मांगी जा रही जानकारी भर कर अप्लाई कर दें. इसमें नामांकन के लिए डॉक्यूमेंट जरूरी होगा.
ये डॉक्यूमेंट्स जरूरी
इसमें बच्चे का आधार कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट, रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट, एजुकेशन प्रूफ लेटर, पेरेंट्स के वर्क सर्फिकेट अगर जरूरी है तो. इसके साथ ही एडमिशन के लिए पहली सूची 23 मार्च को जारी किया जाएगा. सेकंड लिस्ट 2 अप्रैल को जारी होगा. वहीं नामांकन 23 अप्रैल से 28 अप्रैल के बीच होंगे.
Giridih,Jharkhand
March 12, 2025, 10:43 IST
