पीएम मोदी देखेंगे 'छावा', संसद के ऑडिटोरियम में होगी स्पेशल स्क्रीनिंग

Last Updated:
पीएम नरेंद्र मोदी 26 मार्च को संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में छावा फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग देखेंगे. इससे पहले भी वो वहां पर द साबरमती रिपोर्ट देख चुके हैं.

प्रधानमंत्री मोदी 26 मार्च को संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में फिल्म ‘छावा’ देखेंगे. (Image:PTI)
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 मार्च को संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में फिल्म ‘छावा’ की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले भी इस ऑडिटोरियम में फिल्म स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया है. तीन महीने पहले ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की स्क्रीनिंग में पीएम नरेंद्र मोदी शामिल हुए थे. अब ‘छावा’ फिल्म की स्क्रीनिंग में उनके शामिल होने की खबर आ रही है.
‘छावा’ 2025 की एक हिंदी भाषा की ऐतिहासिक एक्शन फिल्म है. जिसका निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है. यह फिल्म मराठा साम्राज्य के दूसरे शासक संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है. फिल्म में विक्की कौशल ने मुख्य भूमिका निभाई है, जबकि रश्मिका मंदाना ने येसुबाई भोंसले और अक्षय खन्ना ने औरंगजेब की भूमिका निभाई है. यह फिल्म 14 फरवरी 2025 को रिलीज हुई थी और मराठा इतिहास के चित्रण के लिए चर्चा में रही है.
फिल्म को समीक्षकों से मिश्रित प्रतिक्रियाएं मिली हैं. कई समीक्षकों ने कहा कि विक्की कौशल ने एक बेहतरीन प्रदर्शन दिया है, लेकिन फिल्म की 161 मिनट की अवधि थकाऊ लगती है. इसके अलावा, फिल्म को ऐतिहासिक तथ्यों में गलतियों के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा है, जिससे इतिहासकारों और दर्शकों के बीच विवाद और चर्चाएं हुई हैं.
