पिताजी को बुला लो…गिड़गिड़ाते रहे मजदूर, पीटता गया ठेकेदार

Last Updated:
Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा में राजस्थान के भीलवाड़ा से लाए गए 2 दलित युवकों को ठेकेदार ने बेरहमी से पीटा और फिर करंट लगाया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अब मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया प…और पढ़ें

CG News: कोरबा पुलिस कर रही मामले की जांच.
हाइलाइट्स
- छत्तीसगढ़ के कोरबा में बड़ी वारदात
- राजस्थान के मजदूरों से जमकर मारपीट
- ठेकेदार पर मारपीट का आरोप, जांच शुरू
कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से काम कराने के लिए लाए गए दलित 2 युवकों से ज्यादती की गई. ठेकेदार ने दोनों को बेरहमी से मारा. इतना ही नहीं उनको करंट भी लगाया गया. फिलहाल भीलवाड़ा पुलिस से मिली मेमो के आधार पर सिविल लाइन रामपुर थाना में गैर जमानती धाराओं कर तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. अब मामले की जांच पुलिस कर रही है. दरअसल राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के आसींद इलाके से 2 युवकों को कोरबा लाया गया था. सिविल लाइन रामपुर थाना इलाके के खपराभट्ठा बुधवारी में आइसक्रीम फैक्ट्री है. यहां पर काम कराने लाए गए कर्मियों के साथ अमानवीय घटना को अंजाम दिया गया.
युवकों पर काम के दौरान चोरी का आरोप लगाकर उनके कपड़े उतारे. इतना ही नहीं करंट वारे तार छुआया गया और बुरी तरह से पीटा भी गया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
दोनों लड़कों से बेदम मारपीट की गई. लड़के जान की गुहार लगाते रहे. उन्होंने का कि मेरे पिताजी को बुला लो. इस पर कथित ठेकेदार ने कि कि मर जाएगा तो घर ले चले जाएंगे. बताया जा रहा है कि आसींद विधानसभा क्षेत्र के कानिया गांव के अभिषेक भांबी और विनोद भांबी को इलाके के ही कुछ लोगों ने आइसक्रीम फ्रैक्ट्री में काम के लिए कोरबा लाया था. यहां उनके साथ चित्तौड़गढ़ के रहने वाले ठेकेदार छोटू गुर्जर और मुकेश शर्मा ने बर्बरता की.
पीड़ित युवक अभिषेक भांबी के अनुसार गाड़ी की किश्त पटाने के लिए उसने मालिक से 20 हजार रुपये एडवांस मांगा था. ठेकेदार ने जब पैसे देने से मना कर दिया तब युवक ने वापस गांव जाने की बात कही. फिर उन पर चोरी करने का आरोप लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी. वायरल वीडियो में महिला की आवाज भी आ रही है. कोरबा से भागे अभिषेक भांबी और विनोद भांबी ने गांव पहुंचकर गुलाबपुरा थाना में इस मामले की लिखित शिकायत की. वहां से कोरबा सिविल लाइन रामपुर पुलिस से संपर्क किया गया. थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद डडसेना ने बताया कि एक्ट्रोसिटी एक्ट सहित दूसरी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़ित युवकों का मुलाहिजा कराया गया है. मामले में जांच जारी है. अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
