पिताजी आप थोड़ी देर रुकिए, हम दान देकर आते हैं…बेटा लौटा तो उजड़ गई दुनिया

Last Updated:
Mahakumbh Stampede 2025: जहानाबाद जिले के हुलासगंज प्रखंड स्थित डीहुरी गांव के रहने वाले कृष्णा शर्मा 29 जनवरी को हुई घटना के बाद भोर से गायब हैं. वहीं, हुलासगंज प्रखंड के ही बौरी के रहने वाले बबीता देवी भी 27…और पढ़ें

प्रयागराज महाकुंभ मेले की फाइल तस्वीर
हाइलाइट्स
- प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ से 30 लोगों की मौत.
- जहानाबाद के 2 लोग कुंभ में लापता, अब तक सुराग नहीं.
- परिजन खोजबीन और हेल्पलाइन से संपर्क में.
जहानाबाद. प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या पर भगदड़ मच गई थी. अचानक हुई घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया. इस हादसे में कुल 30 लोगों की जान चली गई, जिसमें बिहार के भी 7 महिलाओं शामिल हैं. वहीं, अलग अलग जिले के 11 लोग लापता हैं. इसमें से जहानाबाद जिले से भी 2 लोग शामिल हैं, जिनका अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इसे लेकर परिजन काफी परेशान हैं. उन लोगों का कहना है कि अब तक कई बार खोजबीन किया जा चुका है, लेकिन कहीं से कुछ भी पता नहीं चल रहा है. हेल्पलाइन पर शिकायत भी की गई है और लोग भी पता कर रहे हैं.
जहानाबाद जिले के हुलासगंज प्रखंड स्थित डीहुरी गांव के रहने वाले कृष्णा शर्मा 29 जनवरी को हुई घटना के बाद भोर से गायब हैं. वहीं, हुलासगंज प्रखंड के ही बौरी के रहने वाले बबीता देवी भी 27 जनवरी से ही गायब हैं. इनके परिजनों से जब लोकल 18 की टीम ने बात की तो उन्होंने क्या कहा, यहां जानिए.
हमारे पिताजी 29 जनवरी की भोर से गायब…
लोकल 18 से बात करते हुए कृष्णा शर्मा के पुत्र राहुल कुमार ने कहा, “हमारे पिताजी और माताजी के साथ 10 लोग कुंभ स्नान के लिए गए हुए थे. मौनी अमावस्या के दिन हमारे पिताजी और हमारा चाचा का लड़का साथ में स्नान करने गए. इस दौरान जब स्नान कर दोनों बाहर निकले तो हमारा चचेरा भाई ने पिताजी को कहा आप थोड़ी देर यहीं रुकिए, हम दान देकर आते हैं. इसी दरम्यान वह जब दान देकर वापस आते हैं, तो हमारे पिताजी वहां से गायब रहते हैं. मतलब मिल नहीं पाते हैं. थोड़ी देर खोजबीन होती है. यह घटना पूरी 29 जनवरी के साढ़े तीन बजे की है.
हमारी मामी गायब हैं, अब तक नहीं चल पाया पता
उन्होंने आगे बताया कि इसके बाद सूचना भी दी जाती है, लेकिन फिर कहीं से कोई सुराग नहीं मिल पाता है. अब काफी परेशान हैं. शिकायत भी करवाएं, लेकिन कोई अपडेट अब तक नहीं मिल पाया है. उनकी टीम में सब लोग सुरक्षित हैं, लेकिन हमारे पिताजी ही नहीं मिल पा रहे हैं.
वहीं, हुलासगंज के ही रहने वाले एक अन्य व्यक्ति जो कुंभ स्नान करने गए थे, उनका कहना है कि हमलोग के साथ में भी 10 लोग गए थे, जिसमें हमारी माताजी, मामी और अन्य लोग थे. सब लोग तो सुरक्षित हैं, लेकिन हमारी मामी का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. वह 27 जनवरी से ही लापता हैं.
27 जनवरी से ही उमड़ने लगी थी भीड़
ओमप्रकाश ने बताया कि वहां 27 जनवरी से ही काफी भीड़ उमड़ रही थी. उस दिन 2.5 करोड़ लोगों ने स्नान किया. हम जिस समय स्नान को जा रहे थे, उसी वक्त ही अचानक 1000 लोगों की भीड़ आती है और हमलोग 8 जो साथ में जा रहे थे, उसमें से इधर उधर बिखर जाते हैं. उसके बाद कुछ घंटों के बाद उसमें तीन लोग मिल जाते हैं और 1 का सुराग नहीं मिल पाता है.
ऐसे में उनकी खोजबीन करवाते हैं और हेल्पलाइन से भी संपर्क करते हैं, लेकिन कहीं से कोई सूचना नहीं मिल पाती है. 27 जनवरी को महिला खोई हैं, उनका नाम बबीता देवी हैं. वह बौरी की रहने वाली हैं और हमारी अपनी मामी हैं.
Jehanabad,Bihar
January 30, 2025, 15:46 IST
