पिगमेंटेशन से चेहरा हो गया है भद्दा, इन 3 चीजों को रेगुलर लगाएं, दाग होंगे दूर

Last Updated:
Homemade remedies for pigmentation: आलू, एलोवेरा और गुलाब जल से पिगमेंटेशन से राहत पाई जा सकती है. आलू का रस, एलोवेरा जेल और गुलाब जल नियमित रूप से लगाने से त्वचा की समस्याएं कम होती हैं और पिगमेंटेशन के निशान …और पढ़ें

पिगमेंटेशन की समस्या से छुटकारा दिलाएगा आलू का रस.
हाइलाइट्स
- आलू का रस पिगमेंटेशन से राहत दिला सकता है.
- एलोवेरा जेल त्वचा को मुलायम बनाता है.
- गुलाब जल से पिगमेंटेशन की समस्या कम होती है.
Homemade remedies for pigmentation: शरीर का बेहद ही नाजुक अंग है स्किन, ऐसे में इसकी प्रॉपर देखभाल न की जाए तो ये कम उम्र में ही कई समस्याओं से घिर सकती है. काफी लड़कियों को कम उम्र में ही बढ़ती उम्र के लक्षण चेहरे पर नजर आने लगते हैं. इसमें दाग-धब्बे, झाइयां, झुर्रियां, पैची स्किन और सबसे बड़ी समस्या पिगमेंटेशन की. इसे काफी गर्ल्स काफी परेशान रहती हैं. ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए आप कई नुस्खे आजमाती होंगी, महंगे स्किन केयर ट्रीटमेंट, प्रोडक्स यूज करती होंगी. इससे लाभ होने की बजाय कई बार नुकसान भी हो सकता है. तो फिर पिगमेंटेशन से कैसे पाएं राहत?
पिंगमेंटेशन से छुटकारा पाने के उपाय
– आपके घर आलू तो डेली आता ही होगा. बस आप एक आलू लें. उसे काट लें आधा और इस आलू के टुकड़े को त्वचा पर रगडें.इसके बाद आलू का रस निचोड़ कर भी लगा सकती हैं. 20 मिनट ऐसे ही चेहरे को सूखने दें और फिर पानी से साफ कर लें.
-एलोवेरा का पौधा आपके घर में हो तो आप इसका जेल भी चेहरे पर लगाकर थोड़ी देर छोड़ सकती हैं. हल्के हाथों से रगड़ें और फिर सूखने दें. आपकी त्वचा बेहद ही मुलायम तो महसूस होगी ही छूने पर पिगमेंटेशन के निशान भी धीरे-धीरे कम होने लगेंगे. ऐसा आप कुछ दिनों तक रेगुलर करें.
-गुलाब जल त्वचा की कई समस्याओं को दूर रखने के लिए जाना जाता है. आप रात में सोने से पहले चेहरा साफ कर लें और गुलाब जल को कॉटन की मदद से चेहरे पर अप्लाई करें. पिगमेंटेशन की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा.
इन सभी घरेलू उपायों को एक महीना रेगुलर इस्तेमाल करके देखें, पिगमेंटेशन के साथ ही स्किन की कई समस्याएं दूर हो जाएंगी. स्किन की हेल्थ बूस्ट होगी. त्वचा मुलायम होगी.
इसे भी पढ़ें: फ्रीजर में स्टोर किए फ्रोजन चिकन-मटन घंटों नहीं होते अलग, इस आसान हैक से 10 मिनट में डिफ्रॉस्ट होंगे मांस-मछली
February 28, 2025, 23:11 IST
