पाली के व्यापारियों की सूरत में दुकानें जलकर राख, 300 से 400 करोड़ का नुकसान

Last Updated:
सूरत के शिव शक्ति टेक्सटाइल मार्केट में आग से पाली के व्यापारियों की 350 से ज्यादा साड़ियों की दुकानें जल गईं, जिससे 300-400 करोड़ का नुकसान हुआ है. व्यापारी अब भविष्य को लेकर चिंतित हैं.

सूरत में पाली व्यापारियों की दुकानों हुई आग के हवाले
पाली. जब कोई व्यक्ति बडी मेहनत के साथ किसी कारोबार को खडा करता है और अचानक से एक ऐसा हादसा हो जाए जिससे वह पूरा कारोबार तहस नहस हो जाए तो उस व्यापारी का दर्द आप समझ सकते है. ऐसा ही दर्द झेल रहे है पाली के वह व्यापारी जिनका गुजरात के सूरत में बडे स्तर पर व्यापार चल रहा था मगर गुजरात के सूरत में 5 मंजिला शिव शक्ति टेक्सस्टाइल मार्केट में हुई आगजनी की घटना से सब तहस नहस हो गया.
पाली के व्यापारियों की 350 से ज्यादा साड़ियों की शॉप चपेट में आ गई. आगजनी से उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. पाली जिले के रहने वाले इन व्यापारियों का लाखों रूपए का नुकसान इस आगजनी की घटना के चलते हुआ है जिससे व्यापारी अब टेंशन में है कि आगे व्यापारी का सेटअप कैसे कर पाएंगे.
सूरत में इसलिए कहते थे इसे मारवाड़ी मार्केट
पाली मित्र मंडल सूरत के पूर्व अध्यक्ष अनिल समदड़िया ने की माने तो सूरत के रिंग रोड स्थित शिव शक्ति टेक्सटाइल मार्केट में 834 दुकानें हैं. जिसमें से करीब आधी दुकानें पाली जिले के व्यापारियों की हैं. जिसमें सोजत, मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र के व्यापारियों की ज्यादा दुकानें हैं. ऐसे में इसे मारवाड़ी मार्केट तक कहा जाने लगा है.
300 से 400 करोड के नुकसान का अनुमान
आपको शायद यह जानकारी जरूर होगी कि सूरत के रिंग रोड पर शिव शक्ति टेक्सटाइल मार्केट है. यहां 830 शॉप हैं. करीब 600 दुकानें पूरी तरह जल चुकी हैं, जिससे व्यापारियों को 300 से 400 करोड़ का नुकसान हुआ है. यहां 25 फरवरी को बेसमेंट में आग लगी थी. जिसे बुझा दिया गया था, लेकिन 26 फरवरी को फिर से आग भभक उठी, जिसने मार्केट की ज्यादातर दुकानों को चपेट में ले लिया. आग कैसे लगी इसको लेकर अभी तक कोई कारण सामने नहीं आया है. ऐसे में पाली के व्यापारियों को भी इसमें काफी नुकसान हुआ है.
व्यापारियों के हुआ भारी नुकसान
पाली जिले में आने वाले पांचेटिया गांव गांव के एक व्यापारी की भी इसी मार्केट में साड़ियों की शॉप है. इस आगजनी में उनकी शॉप को भी काफी नुकसान हुआ. उन्होंने छह साल तक कपडा मार्केट में सर्विस की और बाद में खुद की 2018 में इस मार्केट में दुकान खोली लेकिन इस आगजनी में सब कुछ जल गया. जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. अब उनको यह डर सता रहा है कि आखिर कैसे आगे व्यापार का सेटअप करेंगे. एक व्यापारी तो ऐसे है जिनका 30 से 40 लाख रूपए तक का माल जलकर खाक हो गया.
March 02, 2025, 18:55 IST
