पार्टनर से हो सकता है वैचारिक मतभेद, व्यक्तिगत जीवन में मची रहेगी हलचल

Last Updated:
Sagittarius Horoscope: धनु राशि के जातकों के लिए 10 मार्च 2025 का दिन तरक्की का अवसर लेकर आएगा. वहीं नई चुनौतियों का भी सामना करना पड़ सकता है. पार्टनर से वैचारिक मतभेद दूर करने का प्रयास करें. आज सर्वार्थ सिद्…और पढ़ें

धनु राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन
हाइलाइट्स
- धनु राशि के जातकों के लिए तरक्की के अवसर
- शिवलिंग पर गंगाजल अर्पित करना फायदेमंद
- पार्टनर से वैचारिक मतभेद दूर करने का प्रयास करें
जमुई. 10 मार्च 2025 को सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण होने वाला है. इस दिन भगवान भोलेनाथ की कृपा बरसेगी तथा लोगों को करियर के मामले में जबरदस्त लाभ होगा. आज के दिन कई राशि के जातकों को मान-सम्मान में वृद्धि होगी और आर्थिक मामलों में किस्मत का भरपूर साथ मिलेगा. ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा बताते हैं कि आज के दिन धनु राशि के जातकों के कारोबार की योजनाएं सफल होंगी. उन्होंने बताया कि 10 मार्च 2025 के दिन धनु राशि को थोड़ा जोखिम उठाने से लाभ मिल सकता है.
अगर धनु राशि के जातक व्यापार करते हैं, तो उन्हें रिस्क लेना पड़ सकता है. लेकिन, उस रिस्क का उन्हें फायदा पहुंचेगा. उन्होंने बताया कि आज उन्हें थोड़ा सावधानी से काम करने की जरूरत है. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आज के दिन धनु राशि के जातकों को रोजमर्रा के कामों से हटकर कुछ नया करने के बारे में सोचना चाहिए. अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाते हैं, तब आपके लिए आज लाभ हो सकता है और धन की वृद्धि हो सकती है.
आज तरक्की के भी बन रहे हैं अवसर
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि 10 मार्च 2025 को धनु राशि के जातकों के तरक्की के भी अवसर बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज के दिन धनु राशि के जातकों को नई चुनौतियों का भी सामना करना पड़ सकता है. 10 मार्च के दिन इनका दिन थोड़ा उतार चढ़ाव से भरा रहेगा. आज यह वाहन या मशीनरी की खरीद कर सकते हैं. हालांकि आज सर्वार्थ सिद्धि योग के कारण इन्हें हर काम में सफलता मिलेगी. अगर आप इवेंट मैनेजमेंट से जुड़ा हुआ कोई काम करते हैं, तब आज आपको काफी फायदा होगा और आपकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत होगी.
पार्टनर से हो सकता है वैचारिक मतभेद
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आज के दिन धनु राशि के जातकों को अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना चाहिए. आज के दिन यह भाग दौड़ के कारण थकान महसूस कर सकते हैं. आज के दिन इन्हें आराम करना चाहिए. धनु राशि के जातक जिस जगह का काम करते हैं, वहां इन्हें थोड़ा तनाव देखना पड़ सकता है. बात अगर लव लाइफ की करें, तो आज इन्हें पार्टनर के साथ वैचारिक मतभेद का भी सामना करना पड़ सकता है. जिस कारण उनके व्यक्तिगत जीवन में थोड़ी हलचल बनी रहेगी.
उन्होंने बताया कि आज इन्हें घर के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा और अगर आप कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं, तो बुजुर्गों के आशीर्वाद से वह काम आज पूरा हो सकता है. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आज के दिन धनु राशि के जातकों को शिवलिंग पर गंगाजल अर्पित करना चाहिए. ऐसा करना उनके लिए फायदेमंद रह सकता है. आज के दिन धनु राशि के जातकों का शुभ अंक 2 और शुभ रंग सफेद है.
March 10, 2025, 00:31 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
