पाटर्नर से मिलेगा भरपूर प्यार, नई जिम्मेदारी मिलने से बढ़ेगी भागदौड़

Last Updated:
Sagittarius Horoscope: धनु राशि के जातकों के लिए 5 मार्च 2025 का दिन परेशानियों से भरा रह सकता है. कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारी मिल सकती है. इससे अच्छी खासी आमदनी हो सकती है. कोई भी निर्णय काफी सोच-समझ कर लें…और पढ़ें

धनु राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन
हाइलाइट्स
- नई जिम्मेदारी मिलने से धनु राशि के जातकों की भागदौड़ बढ़ेगी.
- आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी, लेकिन निवेश से बचें.
- हनुमान जी के मंदिर में तिल के तेल का दीपक जलाएं.
जमुई. 05 मार्च 2025 को धनु राशि के जातकों का जीवन काफी परेशानियों से भरा रह सकता है. आज के दिन धनु राशि के जातक अपने काम को लेकर काफी परेशान रह सकते हैं और भाग-दौड़ करना पड़ सकता है. ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा बताते हैं कि 5 मार्च 2025 के दिन धनु राशि के जातकों को अपने कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेवारियां मिल सकती है. जिससे अच्छी खासी आमदनी हो सकती है. आज के दिन उनके आय के नए स्रोत खुल सकते हैं. लेकिन, काम में मिलने वाली जिम्मेदारियां का असर उनके दैनिक जीवन पर पड़ेगा.
उन्होंने बताया कि आज धनु राशि के जातक को किसी काम से बाहर जाना पड़ सकता है और लगातार भाग-दौड़ करना पड़ सकता है. हालांकि धनु राशि के जातक आज के दिन अपनी जिम्मेवारियों का काफी अच्छे तरीके से निर्वहन कर पाने में सफल होंगे. ज्योतिषाचार्य ने कहा कि आज के दिन धनु राशि के जातक का दिन काफी खुशहाल तरीके से बीतेगा.
सोच-समझ कर लें निर्णय, धैर्य से लें काम
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आज के दिन धनु राशि के जातकों को अपना कोई भी निर्णय काफी सोच-समझ कर लेना चाहिए और धैर्य से काम लेना चाहिए. अगर आप किसी योजना के तहत काम करने वाले हैं, तब आपको सोच-समझकर उस पर कदम बढ़ाना चाहिए. अगर आप धैर्य और समझदारी के साथ उसमें जाते हैं, तब आपको सफलता मिल सकती है. आज के दिन कोई भी बड़ा काम करने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह जरूर लें. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि धनु राशि के जातकों के लिए आज के दिन आर्थिक स्थिति काफी अच्छी रहने वाली है. आमदनी के नए स्रोत बनेंगे, जिससे वित्तीय स्थिति काफी मजबूत होगी. आज के दिन निवेश करने से बचना चाहिए. आप अगर बिना सोचे समझे कहीं अपना पैसा लगाते हैं तो वह पैसा फंस भी सकता है और उसके वापस आने की संभावना भी काफी कम हो सकती है.
काफी अच्छा रहेगा पारिवारिक जीवन
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आज के दिन धनु राशि के जातकों का पारिवारिक जीवन काफी सुखमय व्यतीत होने वाला है. इन्हें अपने पार्टनर से सरप्राइज मिल सकता है. आप अपने किसी स्पेशल वन की फरमाइश पूरी कर सकते हैं. जिससे परिवार में खुशियों का माहौल बना रहेगा. आज आपको अपने पार्टनर के साथ समय बिताना चाहिए और उन्हें भावनात्मक रूप से समझने की कोशिश करनी चाहिए. इससे आपके रिश्ते में और मजबूती आएगी तथा दोनों के संबंध काफी प्रगाढ़ हो जाएंगे. आज के दिन आपको सर दर्द की समस्या हो सकती है.
तनाव के कारण आज आपका मन भी भारी लग सकता है. इसके लिए आपको अपने दिन की शुरुआत ताजगी के साथ करनी चाहिए. धनु राशि के जातकों को आज हनुमान जी के मंदिर में जाकर तिल के तेल का दीपक जलाने से उन्हें फायदा मिलेगा. ऐसा करने से उन्हें मानसिक शांति मिलेगी, साथ ही उन्हें अपने काम में सफलता भी मिल सकती है.
March 05, 2025, 00:31 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
