पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक कांड में अब तक क्या हुआ, 10 प्वाइंट में समझें

Last Updated:
Pakistan Train Hijack News: पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक में अब तक क्या-क्या हुआ? कितने पाकिस्तानी सैनिक मारे गए? कितने बलूच विद्रोही मारे गए? आगे क्या होने वाला है? सबकुछ सिर्फ 10 प्वाइंट में समझिए.

पाकिस्तान में अभी भी कई लोग लापता हैं, जिनके बारे में कंट्रोल रूम से जानकारी दी जा रही है. (Reuters)
हाइलाइट्स
- पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक पर पाक आर्मी और बलूच विद्रोहियों के अलग दावे.
- बलूच लिबरेशन आर्मी ने सभी 214 बंधकों को मारने का दावा किया है.
- पाकिस्तानी सेना ने 30 बलूच विद्रोहियों को मारने का दावा किया है.
पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक को लेकर पाकिस्तान आर्मी और बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के अपने-अपने दावे हैं. पाकिस्तानी सेना का कहना है कि उन्होंने 30 बलूच विद्रोहियों को मार गिराया है जबकि उनके 31 लोगों की जान चली गई. जबकि बीएलए का दावा है कि उसने सभी 214 बंधकों को मार डाला है. इनमें ज्यादातर पाकिस्तानी सैनिक हैं. अब हम आपको बताने जा रहे कि अब तक इस मामले में हुआ क्या? आगे क्या होने की संभावना है?
बलूचिस्तान में जाफ़र एक्सप्रेस हाइजैक की पूरी कहानी…
1. बीएलए ने बलूचिस्तान के माछ के पास बोलान के मशकफ में एक स्टेशन पर जाफ़र एक्सप्रेस पर हमला किया और उसे हाइजैक कर लिया. यह ट्रेन पेशावर से क्वेटा के बीच चलती है और 34 घंटे की लंबी यात्रा तय करती है.
2. रेलवे स्टाफ का कहना है कि जब इस ट्रेन पर हमला हुआ तब इसमें लगभग 400-500 यात्री सवार थे. इनमें पाकिस्तानी सेना एक कंपनी भी थी, जिसमें 100-120 सैनिक बताए जा रहे हैं. इनके अलावा खुफिया विभाग के अफसर भी थे. बीएलए ने दावा किया कि उसने ज्यादातर आम नागरिकों को पहले ही रिहा कर दिया. इनमें बुजुर्ग, महिलाओं और बच्चे थे.
3. सूत्रों का कहना है कि हमले के वक्त इसमें लगभग 6-20 पाकिस्तानी सेना के जवान शहीद हो गए. कितने बलूच मारे गए, इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है. पाकिस्तानी आर्मी का दावा है कि उसने सभी यात्रियों को बचा लिया है जिसमें लगभग 100+ पाकिस्तानी सैनिक भी शामिल हैं.
4. पाकिस्तानी सेना ने जवाबी कार्रवाई में लगभग 33 विद्रोहियों के मारे जाने का दावा किया, जबकि बीएलए ने सभी दावों का खंडन किया है. यहां तक कहा कि अभी भी पाकिस्तानी आर्मी के साथ संघर्ष चल रहा है, क्योंकि पाकिस्तानी आर्मी कोई बड़ी बढ़त बना पाने में असमर्थ रही है.
5. बीएलए ने यह भी कहा कि पाकिस्तानी सेना ने अपने सैनिकों को हमारे हाथों मरने के लिए छोड़ दिया है. यह उनकी पुरानी आदत है और पुरानी आदत मुश्किल से जाती है. हालांकि, शुक्रवार को बीएलए ने दावा किया कि उसने सभी 214 बंधकों को मार दिया गया है.
6. पाकिस्तान उस इलाके में किसी को भी जाने नहीं दे रहा है. सारे रास्ते ब्लाक कर दिए गए हैं. कोई जर्नलिस्ट नहीं जा सकता. दुर्गम इलाका होने की वजह से वहां के बारे में जानकारी नहीं मिल पा रही है. पाकिस्तान ने इंटरनेट भी शटडाउन कर रखा है ताकि दुनिया को वहां के हालात के बारे में जानकारी न मिले.
7. बीएलए ने पाकिस्तान को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उन्होंने सक्सेसफुल ऑपरेशन किया है तो जाफर एक्सप्रेस की फोटो, कार्रवाई की कोई तस्वीर क्यों नहीं दिखाते. बीएलए के सैनिकों की लाशें ही दिखा देते. लेकिन अभी तक पाकिस्तानी सेना कोई सबूत पेश नहीं कर पाई है. कोई विजुअल जारी नहीं किया है.
8. उधर, बलूच विद्रोहियों ने जिन लोगों को रिहा किया, उन्होंने क्वेटा स्टेशन पहुंचने के बाद साफ-साफ कहा कि बलूच लिबरेशन आर्मी के लोगों ने उन्हें बंधक बनाकर रखा था. बाद में पूछताछ कर छोड़ दिया. इसके कई वीडियो भी दुनियाभर के टीवी चैनलों पर दिखाए गए.
9. दोनों ओर के दावों से अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बीएलए और पाकिस्तानी सेना के बीच संघर्ष खत्म हो गया है या फिर चल रहा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक-बुधवार और गुरुवार को पूरे पहाड़ों से विस्फोटों की आवाजें सुनी गई हैं, जबकि सैन्य ड्रोन और हेलीकॉप्टर हवाई निगरानी कर रहे हैं.
10. स्थानीय बलूची मीडिया ने पुष्टि की है कि विशेष रूप से मुश्कफ के पास भीषण संघर्ष जारी है, जहां जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया गया था. क्वेटा प्रेस क्लब के पत्रकारों का कहना है कि उन्हें इलाके में प्रवेश करने से रोक दिया गया, जिससे आईएसपीआर के दावों की सच्चाई पता नहीं चल पाई.
पाक आर्मी और बलूचों का क्या प्लान
इस बीच पाकिस्तानी सेना बलूच लिबरेशन आर्मी पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है. वह वार गेम भी खेल रही है और भारत अफगानिस्तान को इसके लिए दोषी ठहरा रही है. वह दुनियाभर में इसका ढिंढोरा पीटने की तैयारी में है. इधर, भारत और अफगानिस्तान ने पाकिस्तान की हरकत को कायरता बताया है.
March 15, 2025, 05:01 IST
