Natural Snake Repellent: गर्मियों का मौसम शुरू होते ही सांपों की सक्रियता भी बढ़ जाती है और पहाड़ इलाके भी अब इसे अछूते नहीं रहें हैं. पहाड़ों में जंगलों और खेतों के पास बसे गांवों में यह आम समस्या हो गई है. सांप अक्सर घर के आस-पास या अंदर दिखाई देने लगते हैं. ऐसे में लोग सांप्रदायिक को भगाने के लिए आधुनिक तरीके छोड़कर पुराने और घरेलू उपायों को ज्यादा पसंद करते हैं. इनमें से एक असरदार उपाय आज हम आपको बता रहें हैं जो है प्याज के सूखे छिलकों का इस्तेमाल.
प्याज के छिलकों के इस्तेमाल से दूर भागता है सांप
बागेश्वर के स्थानीय जानकार किशन मलड़ा ने लोकल 18 को बताया कि प्याज की तेज गंध सांपों को बिल्कुल पसंद नहीं आती. जब प्याज के छिलके पूरी तरह सूख जाते हैं, तो उनमें एक तीव्र गंध बन जाती है, जो सांपों को घर से दूर रखने में मदद करती है. इसी कारण बागेश्वर और आसपास के गांवों में लोग इन सूखे प्याज के छिलकों को घर के कोनों में रखना जरूरी समझते हैं.
यह नुस्खा अपनाना बहुत आसान है. इसके लिए आपको दो-तीन पूरी तरह सूखे प्याज के छिलके लेने होते हैं. इन्हें आप साफ सूती कपड़े में बांधकर दरवाजे, खिड़की या आंगन के कोनों में रख सकते हैं. कई लोग बिना कपड़े के सीधे छिलकों को खुले में भी कोनों में रख देते हैं. कुछ लोग इन्हें आंगन की ऊपरी जगह पर लटकाकर भी रखते हैं ताकि सांप घर में न घुस सकें.
पहाड़ों में के पीढ़ियों से चल आ रहा है यह नुस्खा
यह तरीका पूरी तरह से प्राकृतिक, सस्ता और सुरक्षित है, जिससे कोई नुकसान नहीं होता. इसी कारण यह नुस्खा पहाड़ी इलाकों में पीढ़ियों से चलता आ रहा है. खासकर बुजुर्ग महिलाएं इसे गंभीरता से अपनाती हैं और गर्मियों की शुरुआत होते ही प्याज के छिलकों को घर में रखना शुरू कर देती हैं. कुछ लोग नीम की सूखी पत्तियां या लहसुन की कलियां भी साथ में इस्तेमाल करते हैं, जिससे असर और बढ़ जाता है.
ऐसे पारंपरिक उपाय यह दिखाते हैं कि प्रकृति के पास हर समस्या का समाधान है. बस जरूरत है विश्वास और निरंतरता की. आप भी इस सरल और सुरक्षित उपाय को अपनाकर अपने घर को सांपों से बचा सकते हैं.