पहले शपथ फिर… आतिशी को देखते ही CM रेखा ने मिलाया हाथ, आखिर क्या हुई बात?

Agency:News18Hindi
Last Updated:
Delhi CM Rekha Gupta News: दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद विधानसभा का पहला सत्र शुरू हो गया है. आज विधानसभा में दिल्ली में जीतकर आए सभी विधायक शपथ ले रहें है. मगर, इन सबके बीच दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रे…और पढ़ें

दिल्ली सीएम की नेता प्रतिपक्ष से क्या हुई बात
हाइलाइट्स
- दिल्ली में भाजपा सरकार के बाद पहला विधानसभा सत्र शुरू.
- CM रेखा गुप्ता ने शपथ के बाद आतिशी से मुलाकात की.
- रेखा गुप्ता ने शेरावाली माता के दर्शन किए.
Delhi CM Rekha Gupta News: दिल्ली विधानसभा का आज पहला सत्र है. दिल्ली में चुनाव के बाद और भाजपा की सरकार बनने के बाद यह पहला सत्र है. सभी विधायकों को शपथ चल रहा है. दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता हल्की क्रीम कलर की साड़ी और माथे पर टिका लगाए आज सदन में पहुंची थी. दरअसल वह सदन में पहुंचने से पहले उन्होंने झंडेवलान में शेरावाली माता की मंदिर में दर्शन करने पहुंची थी. माता की दर्शन और पूजा-अर्चना करने के बाद सदन में पहुंची थी. उसके बाद उन्होंने सदन में शपथ ली. उन्होंने शपथ के बाद अपने एक कदम से ये सरकार का एजेंडा तय कर दिया कि आखिर पांच सालों तक सदन कैसे चलेगा?
दिल्ली की नई नवेली सरकार की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शपथ लेकर पोडियम से गुजरते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा से मुलाकात से पहले प्रोटेम स्पीकर अरविंदर सिंह लवली को हाथ जोड़कर आभिवादन किया. अपनी सीट की ओर जाते हुए वह वहां मौजूद सभी लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन कर रही थी.
आतिशी ने बढ़ाया हाथ
वह अपनी सीट की ओर बैठने के लिए जा ही रही थीं, तभी उनकी नजर नेता प्रतिपक्ष आतिशी पर पड़ी. उन्होंने उस जो किया उससे साफ हो गया कि वह पांच साल तक सदन कैसे चलाने वाली हैं. दरअसल, वह आतिशी के पास से हाथ जोड़े निकल रही थीं, तभी आतिशी उनको देखते ही खड़ी हो गईं और उनका अभिवादन किया.
दोनों में कुछ तो गपशप हुई
दिल्ली की नई सीएम को देखते ही आतिशी ने अपने सीट से खड़ा होकर उनका अभिवादन किया. हाथ बढ़ाकर उनसे हाथ मिलाया. उनके जेस्चर से ऐसा लगता था कि सदन में पहली बार नेता बनकर पहुंची रेखा गुप्ता का स्वागत कर रही हैं. दोनों नेताओं चेहरे पर मुस्कुराहट लिए कुछ पलों तक कुछ बातें की. मगर रेखा गुप्ता के जेस्चर से ऐसा लगता है कि रेखा गुप्ता ने साफ कर दिया कि वह सदन में रूल करने वाली है.
New Delhi,Delhi
February 24, 2025, 11:48 IST
