पहली बार इस्तेमाल कर रही हैं ब्रा पेस्टीज, तो यहां हैं इन्हें बिना किसी दर्द के रिमूव करने का तरीका

आमतौर पर ज्यादातर महिलाएं एक समस्या से परेशान रहती हैं, समस्या ब्रा की स्ट्रेप्स दिखने का या फिर डीप नेक ड्रेस में किस तरह की ब्रा पहनें, इसकी। इसका एक सबसे बढ़िया हल है ब्रा पेस्टीज। ब्रा पेस्टीज का इस्तेमाल तो आसान है, लेकिन इसे रिमूव करना उतना ही ट्रिकी। तो चलिए बताते हैं आपको ब्रा पेस्टीज को रिमूव करने का सही तरीका क्या है।
डीप नेक या फ्रंट ओपन आउटफिट पहनने में जितने स्टाइलिश और ग्लैमरस लगते हैं, उन्हें पहनना उतना ही रिस्की होता है। इन आउटफिट्स को लेकर बहुत सी समस्याएं सामने आती हैं। जैसे कपड़े के इधर-ऊधर जाने का डर, या फिर ब्रा स्ट्रेप्स का दिखाई देना और इसके अलावा उभरे निप्पल्स। इन समस्याओं से बचने के लिए इन दिनों ब्रा पेस्टीज या फिर निप्पल कवर्स काफी पसंद किए जा रहे हैं। महिलाओं के बीच इसका इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है। लेकिन, इसे इस्तेमाल करने में कई महिलाएं हिचकिचाती भी हैं।
उनके मन में तरह-तरह के सवाल होते हैं, जैसे इसे इस्तेमाल कैसे करना है, निकालना कैसे और निकाल कर वापस कैसे स्टोर करना है। अगर आप भी इन सवालों के चलते ब्रा पेस्टीज इस्तेमाल करने से बचती हैं तो चलिए आपको इसे इस्तेमाल करने और निकालने का सही तरीका (How to remove bra pasties) बताते हैं, जिससे आपकी हिचकिचाहट दूर होगी और कॉन्फिडेंस के साथ आप इन्हें कैरी कर पाएंगी।
डॉ. मिनाक्षी बंसल, सीनियर कंसल्टेंट गाइनोकोलॉजिस्ट, श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टिट्यूट, दिल्ली कहती हैं ब्रा पेस्टीज एक तरह से ब्रा का ऑप्शन हैं। इसके अच्छे और बुरे दोनों पहलू हैं। अच्छे पहलू में, ब्रा पेस्टी महिलाओं को अपने स्तनों को सहारा देने और उन्हें आरामदायक बनाने में मदद करती है। लेकिन, बुरे पहलू में, ब्रा पेस्टी त्वचा की जलन, खुजली और संक्रमण का कारण बन सकती है। ब्रा पेस्टी को हटाने (How to remove bra pasties) के लिए, महिलाएं निम्नलिखित तरीकों का पालन कर सकती हैं। ब्रा पेस्टी को धीरे-धीरे हटाएं, त्वचा को साफ और सूखा रखें, एंटीबैक्टीरियल क्रीम या पाउडर का उपयोग करें, और यदि समस्या बनी रहती है तो डॉक्टर से परामर्श लें
क्या है ब्रा पेस्टीज (bra pasties)
ब्रा पेस्टीज या फिर निप्पल कवर एक तरह से ब्रा का ऑप्शन है, जिसे महिलाएं डीप नेक ड्रेस या फिर ऑफ शोल्डर और अन्य ड्रेसेस के साथ कैरी कर सकती हैं। ब्रा पेस्टीज एक तरह के स्टिकी कवर होते हैं, जो निप्पल एरिया को कवर करने के लिए इस्तेमाल होते हैं। इसे निप्पल एरिया पर चिपकाया जाता है। ये एक अलग टाइप की ब्रा है, जो हर स्टाइलिश ड्रेस के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हैं।

जानिए ब्रा पेस्टीज के बारे में जरूरी बातें (Important things about bra pasties)
ब्रा पेस्टीज (bra pasties) स्टिकी होते हैं, जिन्हें निप्पल पर चिपकाते हुए इस्तेमाल करना होता है। लेकिन, इन ब्रा पेस्टीज को निकालते और पहनते वक्त काफी परेशानी होती है। अगर आप इन्हें पहली बार पहन रही हैं तो किसी ऐसी महिला से जरूर सलाह लें, जिसने इसे पहले पहना हो। कई बार ये निप्पल कवर्स इरीटेशन का भी कारण बन जाते हैं, क्योंकि ये स्टिकी होते हैं और इन्हें पहनने से पसीना भी आता है। ऐसे में गर्मी के मौसम में ये परफेक्ट ऑप्शन नहीं है। ये ब्रेस्ट में चिपचिपाहट पैदा कर सकते हैं। इसके अलावा ये व्यायाम के दौरान पहनने के लिए भी उपयुक्त नहीं हैं।
यहां जानिए ब्रा पेस्टीज पहनने का सही तरीका (How to remove bra pasties)
bra pasties को पहनने का तरीका आम ब्रा से थोड़ा अलग होता है। क्योंकि, ये स्टिकी होते हैं और इन्हें ब्रेस्ट पर चिपकाना होता है, इसलिए इन्हें इस्तेमाल के वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। तो चलिए आपको बताते हैं ब्रा पेस्टीज को इस्तेमाल करने का सही तरीका।
1 स्किन को तैयार करें (prepare the skin)
निप्पल कवर या ब्रा पेस्टीज (bra pasties) को लगाने से पहले अपनी त्वचा को इसके लिए तैयार कर लें। अपने ब्रेस्ट को साबुन या फिर बॉडी वॉश और गर्म पानी से इसे धो लें। फिर स्किन पर कोई लोशन लगाएं। इसे इस्तेमाल करते वक्त स्किन पर पाउडर लगाने से बचें, क्योंकि इसे स्किन पर चिपकाना होता है। पाउडर के इस्तेमाल से इसकी पकड़ कमजोर हो सकती है।
2 स्किन को ड्राई कर लें (dry the skin)
ब्रा पेस्टीज (bra pasties) को चिपकाने से पहले अपनी स्किन को पूरी तरह से सुखा लें। अगर आप नहाने के बाद ये इस्तेमाल कर रही हैं तो सबसे पहले अपनी स्किन को अच्छे से सुखा लें। इसके बाद ही इसका पिछला हिस्सा निकाल लें और फिर इसे धीरे-धीरे अपनी स्किन पर चिपकाएं।

ब्रेस्ट साइज और आकार के हिसाब से ब्रा पेस्टीज चुनें (Choose bra pasties according to breast size and shape)
आप ब्रेस्ट पेस्टीज (bra pasties)इस्तेमाल कर रही हैं तो इन्हें खरीदते वक्त अपने ब्रेस्ट साइज का और आकार को ध्यान में रखते हुए ही ये खरीदें। साथ ही इस पर ध्यान देना भी ना भूलें कि ये किस चीज से बना है।
रीयूसेबल ब्रा पेस्टीज को ऐसे करें तैयार (Prepare reusable bra pasties like this)
अगर आप रीयूसेबल ब्रा पेस्टीज इस्तेमाल कर रही हैं, तो इसे धोकर ही इसे इस्तेमाल करें। इसे साफ करने के बाद ये भी सुनिश्चित कर लें कि ये पूरी तरह से सूख गया है या नहीं।
किस तरह पहनें ब्रा पेस्टीज (How to apply)
ब्रा पेस्टीज या फिर निप्पल कवर को इस्तेमाल करते वक्त थोड़ा सावधानी बरतना जरूरी है, क्योंकि इनके इधर-उधर चिपकने का खतरा रहता है। इसे बैंकिंग से निकालें और फिर अपने निप्पल के ऊपर रखें। ध्यान दें कि ये पूरे एरोल को कवर कर रहा हो। लगाने के बाद इसे मजबूती से प्रेस करें, ताकि ये अच्छे से चिपक जाए।
7 टिप्स जो ब्रा पेस्टीज को बिना दर्द के निकालने में आपकी मदद करेंगे (7 tips to remove bra pasties)
इसको इस्तेमाल करना जितना ट्रिकी है उसे निकालना भी उतना ही ट्रिकी है। अगर आप पहली बार ब्रा पेस्टीज इस्तेमाल कर रही हैं, तो इन्हें निकालते वक्त इन बातों का ध्यान जरूर रखें।
1. धीरे-धीरे निकालें ब्रा पेस्टीज (Slowly remove bra pasties)
ब्रा पेस्टीज को निकाल रही हैं तो इसे तेजी से ना खींचें। इसे धीरे-धीरे एरोला से अलग करें। तेजी से खींचने पर ये स्किन में इरीटेशन और इचिंग का कारण बन सकता है।
2. बैक्टीरियल इंफेक्शन से बचने के लिए अपनाएं ये तरीका (Adopt this method to avoid bacterial infection)
किसी भी तरह के बैक्टीरियल इंफेक्शन से बचने के लिए सबसे पहले अपने हाथों को हैंडवॉश की सहायता से धो लें। इसके बाद इसे स्किन से अलग करने की कोशिश करें वो भी आराम-आराम से।
3. जबरदस्ती न करें (don’t force)
आपको ब्रा पेस्टीज निकालने में समस्या आ रही है, दर्द हो रहा या रैशेज आ रहे हैं तो इसे जबरदस्ती स्किन से अलग ना करें। इसे आराम-आराम से निकालें, नहीं तो ये समस्या बढ़ा सकती है।

4. ऑयल का इस्तेमाल करें (use of oil)
अगर आपको ब्रा पेस्टीज निकालने में परेशानी हो रही है तो ब्रा पेस्टीज के किनारों पर ऑयल या फिर ऑयल बेस्ट मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करें। इससे इसकी पकड़ कमजोर होगी और इसे हटाने में आसानी होगी।
5. निकालने के बाद करें ये काम (Do this work after removing it)
इसको ब्रेस्ट से अलग करने के बाद स्किन से किसी भी तरह के अवशिष्ट और इंफेक्शन से बचने के लिए ब्रेस्ट एरिया को गर्म पानी और साबुन से साफ करना ना भूलें।
6. मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें (use moisturizer)
ब्रा पेस्टीज निकालने के बाद किसी भी तरह की इरीटेशन और ईचिंग से बचने के लिए ब्रेस्ट एरिया को धो लें और फिर सॉफ्ट मॉइश्चराइजर अप्लाई करें।
7. रीयूसेबल ब्रा पेस्टीज को धो कर रखें (Wash and Keep Reusable Bra Pasties)
अगर आप री यूसेबल ब्रा पेस्टीज (bra pasties) को इस्तेमाल कर रही हैं तो इसे साफ करना ना भूलें। सबसे पहले इसे साबुन और गुनगुने पानी से धो लें। फिर इसे साफ तौलिए से सुखा लें। इसके बाद इसे थोड़ी देर हवा में सूखने दें और धूल जमने से रोकने के लिए इसे सूखे कंटेनर में रखें।
यह भी पढ़ें- ब्रा की बजाए ब्रा पेस्टीज यूज करना चाहती हैं, तो जानिए इसके सुरक्षित इस्तेमाल का तरीका
