पहलगाम हमलाः विनय नरवाल और पत्नी की है वायरल फोटो, हनीमून मनाने गए थे

Last Updated:
Pahalgam Terrorist Tourist Attack: हिमानी की शादी के छह दिन बाद हनीमून पर पहलगाम में आतंकी हमले में उनके पति लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की मौत हो गई. विनय को आतंकियों ने गोली मारी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

पहलगाम में आतंकी हमले में यह तस्वीर काफी वायरल हुई थी. जो कि करनाल के विनय नरवाल और उनकी पत्नी की है.
करनाल. हिमानी के हाथों से महेंदी का रंग भी नहीं उतरा था. छह दिन पहले ही शादी हुई थी और हनीमून के लिए पहलगाम गए थे. लेकिन पहलगाम में आतंकी हमले में उनका सुहाग छिन गया. हमले की तस्वीरें और यादें हिमानी के जहन में तमाम उम्र नहीं मिट पाएंगी. दरअसल जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में हरियाणा के करनाल के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी आतंकियों की गोलियों का शिकार हो गए. विनय करनाल शहर के सेक्टर सेक्टर 7 के रहने वाले थे. गौरतलब है कि उनकी शादी छह दिन पहले हुई थी और दो दिन पहले ही परिवार ने उनकी रिसेप्शन दी थी. अहम बात है कि हमले के बाद सबसे वायरल तस्वीर विनय नरवाल और उनकी पत्नी हिमानी की है.
जानकारी के अनुसार, विनय दो साल पहले इंडियन नेवी में भर्ती हुए थे. 19 अप्रैल को रिसेप्शन के बाद वह 21 अप्रैल को हनीमून मनाने के लिए कश्मीर गए थे. घटना के बाद से ही उनके घर में सन्नाटा पसरा हुआ है और परिवार के कुछ सदस्य श्रीनगर के लिए रवाना हुए हैं. 26 साल के विनय मौजूदा समय में कोच्चि में तैनात थे. विनय नरवाल को आतंकियों ने छाती, गले और उल्टी बाजू के पास गोलियां मारी थी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी. विनय के घर पर घटना के बाद आधी रात को कुछ लोग जरूर पहुंचे. हालांकि, परिवार की तरफ से किसी से बातचीत नहीं की गई है.
उधर, पहलगाम में घटना के बाद विनय की पत्नी एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह बोल रही हैं कि उनके पति भेलपुरी खा रहे थे. इस दौरान आंतकियों ने समझा कि वह मुस्लिम नहीं है और गोली मार दी.
अब तक 16 लोगों की मौत
गौरतलब है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में अब तक 16 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. इनमें अधिकतर टूरिस्ट हैं. आतंकियों ने पहगाम के मिनी स्विजरलैंड को मंगलवार शाम को निशाना बनाया और फायरिंग की. आतंकियों ने धर्म पूछकर लोगों को निशाना बनाया.
