पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछकर नहीं की हत्या, चंद्रशेखर ने क्या कह दिया?

Last Updated:
बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री और आरजेडी विधायक चंद्रशेखर ने पहलगाम हमले पर विवादित बयान दिया है, इसे बीजेपी का प्रोपेगेंडा बताया. बीजेपी ने चंद्रशेखर को चरवाहा विद्यालय का प्रोडक्ट कहा.

बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है.
हाइलाइट्स
- चंद्रशेखर ने पहलगाम हमले पर विवादित बयान दिया.
- बीजेपी ने चंद्रशेखर को चरवाहा विद्यालय का प्रोडक्ट कहा.
- चंद्रशेखर ने धर्म पूछकर हत्या को बीजेपी का प्रोपेगेंडा बताया.
पटना. बिहार ही नहीं देशभर में अपने विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहे बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री और आरजेडी विधायक चंद्रशेखर ने एक बार फिर से बड़ा बयान दिया है. दरअसल पूर्व शिक्षा मंत्री आरजेडी विधायक नचंद्रशेखर अपने पहलगाम हमले पर दिए बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल चंद्रशेखर पहलगाम हमले पर यह मानने को तैयार नहीं हैं कि आतंकवादियों ने पर्यटकों को धर्म पूछकर मारा है. चंद्रशेखर ने धर्म पूछकर मारने की बात को बीजेपी का सगुफा छोड़ना बताया है.
बता दें, मोतिहारीं के कल्यापुर विधानसभा क्षेत्र के सवैया गांव में राजद विधायक मनोज यादव द्वारा लगाए गए बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के मूर्ति का आवरण करने पहुचे पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने पहलगाम आतंकी हमले पर कहा कि पूरा देश इस घटना का विरोध कर रहा है और पाकिस्तान को जवाब भी देना चाहिए. लेकिन, ये जो आतंकवादियों द्वारा पर्यटको को धर्म पूछ कर मारने की बात कही जा रही है यह पूर्ण रूप से बीजेपी का प्रोपेगेंडा है.
BJP ने बताया चरवाहा विद्यालय का प्रोडक्ट
चंद्रशेखर ने कहा कि देश में धर्म और बाटने की राजनीती नहीं चलेगी. पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कथावाचक प्रदीप मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे आजकर धर्म का प्रचार छोड़ बीजेपी का प्रचार कर रहे है इस लिए तो अमित साह को शिव का अवतार बता रहे हैं. वहीं राजद विधायक मनोज यादव ने कहा कि संविधान को बचाना है तो बाबासाहब के पदचिन्हों पर चलना होगा. वहीं चंद्रशेखर के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि जिसके पास जितना विवेक और ज्ञान रहेगा उनके मुंह से वही निकलेगा. चंद्रशेखर ने जो पहलगाम मुद्दे पर कहा है ऐसे लगता है जैसे चरवाहा विद्यालय के प्रोडक्ट हैं.
