पलामू में डीएम बने गणित के गुरु! बच्चों को सिखाया गुणा- भाग, वीडियो वायरल

Last Updated:
पलामू उपायुक्त शशि रंजन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे स्कूल में बच्चों को गणित पढ़ा रहे हैं. निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों से संवाद किया. गणित के सवाल हल करवाए और स्टेशनरी व टॉफी वितरित की. उनके इ…और पढ़ें

बच्चों को पढ़ाते उपायुक्त
हाइलाइट्स
- पलामू उपायुक्त शशि रंजन का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
- निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्कूल में बच्चों को गणित पढ़ाया.
- गणित के सवाल हल करवाए और स्टेशनरी व टॉफी वितरित की.
पलामू: पलामू के उपायुक्त शशि रंजन का एक वीडियो इन दिनों जिलेभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो में डीएम साहब खुद स्कूल के क्लासरूम में बच्चों को गणित पढ़ाते नजर आ रहे हैं. वो न सिर्फ गणित के सवाल हल करवा रहे हैं, बल्कि बच्चों को गुणा और भाग के आसान तरीके भी समझा रहे हैं. डीएम का ये अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है और उनकी कार्यशैली की जमकर सराहना हो रही है.
कैंप कार्यालय के दौरान पहुंचे स्कूल
गुरुवार को छतरपुर अनुमंडल भवन में आयोजित कैंप कार्यालय के दौरान उपायुक्त शशि रंजन आदिम जनजाति बहुल डुन्डुर गांव पहुंचे. उनके साथ अन्य वरीय पदाधिकारी भी मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने गांव के आदिम जनजाति परिवारों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को समझा. समस्याओं के समाधान का आश्वासन देने के बाद उपायुक्त गांव के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय और आदिम जनजाति परिवार के लिए बने फैसिलिटी भवन का निरीक्षण करने पहुंचे.
डीएम ने बच्चों को दिया गणित का सवाल
स्कूल पहुंचते ही उपायुक्त बच्चों से घुल-मिल गए. उन्होंने चौक (खड़िया) उठाकर ब्लैकबोर्ड पर गणित के सवाल लिखे और बच्चों से हल करने को कहा. बच्चों ने भी उत्साह से सवालों के जवाब दिए. उपायुक्त शशि रंजन ने न सिर्फ बच्चों के जवाबों की तारीफ की, बल्कि उन्हें पढ़ाई से जुड़ी कई अहम टिप्स भी दीं.
बच्चों को बांटी स्टेशनरी और टॉफी
गणित पढ़ाने के बाद उपायुक्त ने बच्चों के बीच स्टेशनरी और टॉफी का भी वितरण किया. खास बात ये रही कि उन्होंने एक छात्रा को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में नामांकन के निर्देश भी दिए, ताकि उसकी शिक्षा में कोई रुकावट न आए.
जीवन में सफलता के दिए मंत्र
औचक निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने बच्चों से संवाद भी किया. उन्होंने छात्रों को पढ़ाई के महत्व को समझाते हुए सफलता पाने के कुछ जरूरी टिप्स भी दिए. बच्चों ने उनकी बातें गंभीरता से सुनी और प्रेरित हुए.
डीएम साहब का यह अनोखा अंदाज अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है. उनके इस कार्य की तारीफ आम लोगों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक सभी कर रहे हैं.
Palamu,Jharkhand
March 06, 2025, 19:30 IST
