परवेश वर्मा या कोई और… जो बनेगा दिल्ली का सीएम उसकी कितनी सैलरी और क्या ठाठबाट
![](https://viralblogs.in/wp-content/uploads/2025/02/wp-header-logo-689-1200x700.png)
Last Updated:
Delhi CM Salary: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता हासिल की, परवेश वर्मा नए सीएम हो सकते हैं. दिल्ली के नए सीएम की सैलरी 1,7 लाख रुपये होगी. जबकि विधायकों को वेतन के रूप में हर महीने 90…और पढ़ें
![परवेश वर्मा या कोई और… जो बनेगा दिल्ली का सीएम उसकी कितनी सैलरी और क्या ठाठबाट परवेश वर्मा या कोई और… जो बनेगा दिल्ली का सीएम उसकी कितनी सैलरी और क्या ठाठबाट](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/New-design-NW18-47-2025-02-808c0a887f3df08acb32d67936279857.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
दिल्ली के नए मुख्यमंत्री की कितनी सैलरी होगी और क्या सुविधाएं मिलेंगी.
हाइलाइट्स
- बीजेपी ने 27 साल बाद दिल्ली में सत्ता हासिल की
- परवेश साहिब वर्मा दिल्ली के नए सीएम हो सकते हैं
- दिल्ली के सीएम की सैलरी 1.7 लाख रुपये होती है
Delhi CM Salary: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का इस बार दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता का वनवास समाप्त हो गया है. बीजेपी ने दिल्ली की सत्ता पर लंबे समय तक काबिज आम आदमी पार्टी (आप) को करारी शिकस्त दी है. आप ने ना केवल तीन बार से चली आ रही अपनी सरकार गंवाई बल्कि उसके मुखिया अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जैसे दिग्गज नेता अपनी सीट नहीं बचा सकी. बीजेपी के परवेश वर्मा ने नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल को परास्त किया. माना जा रहा है कि परवेश वर्मा दिल्ली के नए मुख्यमंत्री हो सकते हैं.
2022 में पास हुआ वेतन बढ़ाने का प्रस्ताव
दिल्ली में जब नई विधानसभा का गठन होगा तो ऐसे में लोगों की यह जानने में दिलचस्पी होगी कि दिल्ली के नए मुख्यमंत्री की कितनी सैलरी होगी और क्या सुविधाएं मिलेंगी. साथ ही विधायकों को कितना वेतन और सुविधाएं दी जाती हैं. मार्च 2023 में दिल्ली के विधायकों के वेतन-भत्तों में बढ़ोतरी की गई थी. उसके बाद से दिल्ली के विधायकों को वेतन-भत्ते मिलाकर कुल 90 हजार रुपये मिलते हैं. उससे पहले तक दिल्ली के विधायकों को वेतन-भत्ते मिलाकर कुल 54 हजार रुपये मिलते थे. दरअसल, जुलाई 2022 में दिल्ली विधानसभा ने विधायकों और मंत्रियों की सैलरी में बढ़ोतरी का प्रस्ताव पास किया था. इस प्रस्ताव को राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद दिल्ली सरकार के कानून विभाग ने मार्च 2023 में वेतन बढ़ोतरी का नोटिफिकेशन जारी किया था.
ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव: धुरंधर नेताओं के बेटों का कैसा रहा प्रदर्शन, किसने मारी बाजी, कौन पिछड़ा?
मार्च 2023 में बढ़ी सैलरी
अधिसूचना के अनुसार, मुख्यमंत्री और मंत्रियों, स्पीकर, डिप्टी स्पीकर, मुख्य सचेतक और विपक्ष के नेता के वेतन और भत्ते को भी मौजूदा 72 हजार रुपये से बढ़ाकर 1 लाख 70 हजार रुपये प्रति माह कर दिया गया था. जबकि पहले दिल्ली के मंत्रियों और मुख्यमंत्री को अब तक 72 हजार रुपये मिलते थे. अधिसूचना के अनुसार, विधायकों का मूल वेतन 12 हजार रुपये मासिक से बढ़ाकर 30 हजार रुपये और मंत्रियों का 20 हजार रुपये से बढ़ाकर 60 हजार रुपये प्रति माह कर दिया गया. दैनिक भत्ता भी 1,000 रुपये से बढ़ाकर 1,500 रुपये कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव में हार से केजरीवाल की राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को झटका, क्या उबर पाएगी ‘आप’
सीएम की सैलरी में क्या-क्या जुड़ा होता है
दिल्ली देश के उन राज्यों में शुमार है, जहां मुख्यमंत्री को सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है. नए सीएम को हर महीने 170000 रुपये सैलरी मिलेगी. दिल्ली विधानसभा की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री को हर महीने ₹60000 मंथली सैलरी मिलती है. इसके अलावा ₹30000 कांस्टीट्यूएंसी अलाउंस, ₹25000 सेक्रेटेरियल असिस्टेंस अलाउंस और ₹10000 प्रतिमाह सत्कार भत्ता मिलता है. इसके अलावा पूरे कार्यकाल के दौरान ₹1500 डेली अलाउंस भी मिलता है. ये सारी रकम मिलकर 1.7 लाख रुपये बैठती है. दिल्ली के मुख्यमंत्री को गद्दी पर बैठने के बाद 100000 लाख का वन टाइम अलाउंस भी मिलता है जो लैपटॉप से लेकर पर्सनल कंप्यूटर, प्रिंटर, मोबाइल फोन वगैरह खरीदने के लिए होता है. इसके अलावा 12 लाख तक का कंवेंस एडवांस (Conveyance Advance) भी मिलता है.
ये भी पढ़ें- जब हिंदू राजा बने मुगलों के दामाद, जानें अकबर की बेटी की किस राजपूत राजघराने में हुई थी शादी
सीएम को मिलती हैं और क्या सुविधाएं?
सैलरी और तमाम भत्तों के अलावा नए सीएम को और भी कई सुख सुविधाएं मिलेंगी. जैसे आलीशान घर, जो रेंट फ्री होता है और फुल फर्निश्ड यानी सारी सुख-सुविधाओं से लैस होता है. इसके अलावा दिल्ली सीएम को हर साल 100000 तक का ट्रैवल अलाउंस मिलता है, जो अकेले या परिवार के साथ भारत के अंदर कहीं यात्रा करने के लिए होता है. दिल्ली के मुख्यमंत्री को इलेक्ट्रिसिटी रिम्बर्समेंट भी मिलता है. मुख्यमंत्री हर महीने 5000 यूनिट तक बिजली बिल को रिम्बर्स करा सकते हैं. मंत्रियों के लिए 3000 यूनिट तक रिम्बर्समेंट की सुविधा है.
Explainer: क्या भारतीयों को हथकड़ी में डिपोर्ट कर अमेरिका ने तोड़ा नियम? क्या है एसओपी
विधायक को कितनी सैलरी मिलेगी
नए चुने गए विधायकों को अब 30000 रुपये मासिक सैलरी मिलेगी. इसके अलावा उन्हें कांस्टीट्यूएंसी अलाउंस के तौर पर ₹25000, सेक्रेटेरियल असिस्टेंट के लिए ₹15000, कन्वेंस अलाउंस के तौर पर ₹10000 और टेलीफोन फैसेलिटीज के लिए ₹10000 प्रतिमाह मिलेगा. साथ ही 1500 रुपये प्रतिदिन डेली अलाउंस (अधिकतम 40 दिनों के लिए) भी मिलेगा. सारी रकम करीब 90 हजार मंथली बनती है.
New Delhi,Delhi
February 08, 2025, 16:16 IST
![yashoraj infosys : best web design company in patna bihar](https://viralblogs.in/wp-content/uploads/2025/01/SOFTWARE.png)