पत्नी है या 'मेरठ वाली मुस्कान'…? नीले ड्रम से सहमा पति, बोला- रोज कर रही…

Last Updated:
Meerut Muskaan Drum Kaand: मेरठ के ड्रम कांड के बाद आए दिन कोई न कोई चौंकाने वाली घटनाएं आ ही रही हैं. सबसे हैरान कर देने वाली बात है कि आरोपी मुस्कान को इन दिनों आइडल बनाने का सिलसिला जारी हो गया है. छोटे-मोट…और पढ़ें

रीवा में नीले ड्रम से डरा पति पहुंचा एसपी ऑफिस, बोला पत्नी रोज करती है ड्रम करती
हाइलाइट्स
- हीरालाल ने पत्नी से जान का खतरा बताते हुए पुलिस से शिकायत की.
- पत्नी की धमकियों से डरा हीरालाल बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है.
- पुलिस ने हीरालाल की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है.
रीवा. पूरे देश को झकझोर देने वाले मेरठ के ड्रम कांड की मुख्य आरोपी मुस्कान को इन दिनों कुछ महिलाएं अपना आइडल समझने लगी हैं. इतना ही नहीं, कितनी तो उसी की तरह अपने पति को मार डालने की धमकियां भी देती हैं. ऐसा ही कुछ मामला रीवा से आया है. जिले के बसेड़ा गांव निवासी हीरालाल साकेत ने पत्नी से अपने जान का खतरा बताते हुए बच्चों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और मामले की शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की.
हीरालाल साकेत अपने 2 नन्हें बच्चों के साथ मंगलवार की शाम एसपी कार्यालय पहुंचा. पुलिस अधिकारी को शिकायती पत्र सौंपते हुए हीरालाल ने अपनी पत्नी पर ऐसे गंभीर आरोप लगाए जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. फरियादी ने कहा, “उसकी पत्नी उसे बहुत प्रताड़ित करती है. अक्सर झगड़ा करके मायके भाग जाती है.”
‘ड्रम की ओर इशारा कर देती है धमकी’
हीरालाल ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी मेरठ की चर्चित घटना की तरह उसे ‘ड्रम’ की धमकी देती है. पीड़ित के अनुसार, उसकी शादी 2015 में हुई थी. उसके तीन बच्चे हैं. पत्नी कई वर्षों से ससुराल पक्ष से झगड़ा करती आ रही है. वह देर रात मोबाइल पर किसी से बात करती है. पूछने पर उल्टा विवाद करती है. जब वह किसी बात का विरोध करता है तो पत्नी उसे ड्रम की ओर इशारा कर धमकी देती है, कि वही हाल कर दूंगी.
बच्चों की सुरक्षा को लेकर डरा हीरालाल
वह बिना बताए मायके चली जाती है और अपनी मर्जी से लौट आती है. पत्नी की इन हरकतों से वह मानसिक रूप से परेशान है और बच्चों की सुरक्षा को लेकर डरा हुआ है. हीरालाल ने पत्नी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने उसकी शिकायत पर जांच शुरू कर दी है.
पत्नी को बताया खतरा
फरियादी हीरालाल ने बताया कि उसके 3 बच्चे हैं जिनकी उम्र महज 8, 7, और 5 वर्ष है. पत्नी तीनों बच्चों को छोड़कर मायके चली गई है. हीरालाल ने अपने शिकायती पत्र में पत्नी पर ये भी आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी उसके ही सामने कई लोगों से फोन पर बात करती है. मना करने पर झूठे केस में फंसाने के साथ जान से मारने की धमकी देती है.
मामले को लेकर एडिशनल एसपी आरती सिंह ने कहा- “आवेदक ने पत्नी से पीड़ित होने के संबंध में एसपी कार्यालय में शिकायत की है. उसने अपनी पत्नी पर कई तरह के आरोप लगाए हैं. मामले को जांच में लिया गया है. दोनों पक्षों को सुनने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.”
