January 29, 2026
Trending

पत्थरबाजी, आगजनी… हजारीबाग में यज्ञ के दौरान दूसरे समुदाय का हमला

  • April 13, 2025
  • 0

Last Updated:April 13, 2025, 22:53 IST Hazaribagh Latest News: झारखंड के हजारीबाग जिले में यज्ञ के दौरान पत्थराव और आगजनी की घटना हुई, जिसमें कई लोग घायल हुए.

पत्थरबाजी, आगजनी… हजारीबाग में यज्ञ के दौरान दूसरे समुदाय का हमला

Last Updated:

Hazaribagh Latest News: झारखंड के हजारीबाग जिले में यज्ञ के दौरान पत्थराव और आगजनी की घटना हुई, जिसमें कई लोग घायल हुए. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है.

पत्थरबाजी, आगजनी... हजारीबाग में यज्ञ के दौरान दूसरे समुदाय का हमला

Yashoraj IT Solutions

उपद्रवियों ने घर पर रखे पुआल समेत अन्य चीजों में आग लगा दी.

रिपोर्ट: सुशांत सोनी 

हजारीबाग. झारखंड के हजारीबाग जिले के बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र में धार्मिक कार्यक्रम यज्ञ को लेकर नगर भ्रमण के दौरान श्रद्धालुओं पर पत्थराव हुआ. जिसमें कुछ लोगों के घायल होने की भी सूचना है. साथ ही उपद्रवियों ने घर पर रखे पुआल समेत अन्य चीजों में आग लगा दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आधे दर्जन जगह आगजनी हुई है.

बताया जाता है कि बरकट्ठा के झुरझूरी में यज्ञ का आयोजन किया गया था .रविवार को तय कार्यक्रम के अनुसार नगर भ्रमण का आयोजन था. नगर भ्रमण करने के दौरान ही लोगों के ऊपर पथर बाजी की घटना हुई है. दूसरे समुदाय के लोग ने पथर बाजी किया है. घटना के बाद लोगों ने जीटी रोड को जाम कर दिया है. घटना बरकट्ठा थाना क्षेत्र के जीटी रोड झुरझुरी गांव की है. कई महिलाओं को चोट की खबर है.

2 करोड़ की कार में बैठे संत प्रेमानंद, गाड़ी का नाम और नंबर देख लोग बोले-‘ये तो…’

घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश भी देखने को मिल रहा है. स्थिति को देखते हुए पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. रात होने के कारण असामाजिक तत्वों की ओर से छुप-छुपकर पत्थराव किया जा रहा है. जिसे चिन्हित करना काफी चुनौती भरा साबित हो रहा है. तस्वीरों में साफतौर से यह देखा जा सकता है कि आधे दर्जन से अधिक जगह आगजनी की घटना भी हुई है. आग कहां लगाई गई है यह स्पष्ट रूप से प्रतीत नहीं हो रहा है. अगजनी और पथराव के कारण पूरे क्षेत्र में भगदड़ सा माहौल है और लोग यज्ञशाला की ओर जमा हो रहे हैं.

इस पूरे घटना पर हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि की है. कहा कि दो समुदाय के बीच में पथराव और अगजनी की घटना घटी है. अतिरिक्त सुरक्षा बल क्षेत्र में तैनात किया गया है स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि जो भी व्यक्ति कानून तोड़ेगा उसे पर कार्रवाई भी की जाएगी. सोशल मीडिया के ऊपर भी नजर बनाए रखा गया है. किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान ना दें.

homejharkhand

पत्थरबाजी, आगजनी… हजारीबाग में यज्ञ के दौरान दूसरे समुदाय का हमला

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar