पति पत्नि के रिश्ते को नहीं लगेगी नजर, विदाई के वक्त करें ये आसान उपाय

Last Updated:
Wedding Rituals : दुल्हन की विदाई के समय नींबू और नारियल गाड़ी के नीचे रखना, कुलदेवी का आशीर्वाद लेना, मां से नारियल लेना और तांबे की कील का उपाय करने से वैवाहिक जीवन सुखमय और समस्यामुक्त रहता है.

हाइलाइट्स
- विदाई के समय नींबू और नारियल गाड़ी के नीचे रखें.
- कुलदेवी का आशीर्वाद लेना शुभ माना जाता है.
- मां से नारियल और तांबे की कील लेना चाहिए.
Wedding Rituals : दुनिया में बेटी की शादी के बाद विदाई के समय अलग-अलग क्षेत्र में धार्मिक और सामाजिक मान्यताओं की आधार पर तरह-तरह के उपाय किए जाते हैं. आज हम आपको बताएंगे की दुल्हन की विदाई के समय आपको कौन से ऐसे उपाय करने चाहिए जिससे आने वाली जिंदगी में दूल्हा एवं दुल्हन पूर्ण रूप से स्वस्थ तथा आनंदमय जीवन व्यतीत करें. यदि आप अपनी बेटी की शादी के समय यह उपाय करते हैं तो निश्चित रूप से ससुराल में उसका जीवन अत्यंत सुखमय रहेगा और कभी कोई दिक्कत नहीं आएगी. आइये विस्तार से समझते हैं कि क्या वह उपाय हैं.
नींबू और नारियल का उपाय : शादी के बाद जब दुल्हन दूल्हे के साथ गाड़ी में बैठे तो उसे गाड़ी की नीचे नींबू और नारियल रख देना चाहिए. विवाह की पश्चात पहली बार पति-पत्नी दोनों एक साथ किसी नई सफर पर निकलते हैं. सनातन धर्म में किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले बलि देने की परंपरा मानी जाती है. इसलिए गाड़ी की आगे के दोनों पहियों के नीचे नारियल और नींबू रखा जाता है तथा उसे छोड़कर ही गाड़ी आगे बढ़ते हैं.
कुलदेवी का लें आशीर्वाद : नारियल को बलि का प्रतीक माना जाता है इसलिए नारियल को बलि के रूप में चढ़ाया जाता है और नींबू को नजर उतारने के लिए उपयोग में लिया जाता है इसलिए ऐसा इसलिए करते हैं कि रास्ते में कोई अप्रिय घटना ना हो अथवा दूल्हा-दुल्हन को किसी की नजर ना लगे. कालांतर में नई बहू के आगमन पर कुलदेवी अथवा देवता की प्रसन्नता के लिए बलि दी जाती थी. इसके अलावा नई बहू को आने के बाद सबसे पहले कुल देवी के दर्शन के लिए जाना चाहिए.
मां से लेना चाहिए नारियल : शादी में विदाई के वक्त मां को अपनी बेटी के लिए एक नारियल भेंट में देना चाहिए. इस नारियल को बेटी के द्वारा ससुराल की पूजा घर में 7 दिन के लिए रखें एवं उसके बाद इस बहते हुए जल में प्रवाहित करते हैं. इससे वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा और पति के द्वारा कभी भी कोई परेशानी नहीं होगी.
तांबे की कील का उपाय : विदाई के वक्त बेटी को अपनी मां से तांबे की चार कील लेनी चाहिए एवं इन कीलों को अपने बेड के चारों पायों में लगा देना चाहिए. इस उपाय को करने से बेटी को ससुराल में कोई परेशान नहीं करेगा एवं हर व्यक्ति उसकी बात मानने लगेगा.
March 01, 2025, 22:57 IST
