पति की हत्या के बाद 'खुश' थी पत्नी, पूछताछ में खुला ऐसा राज, हैरान रह गई पुलिस

Last Updated:
Wife Kills Husband in UP : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद के शिवाला कलां थाना क्षेत्र में एक महिला पति की हत्या के बाद मन ही मन खुश थी. महिला के चेहरे पर शिकन नहीं थी. पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो उसने पति की हत…और पढ़ें

बिजनौर के शिवाला कलां थाना क्षेत्र के एक गांव में पति की हत्या के मामले में पत्नी समेत नौ गिरफ्तार….
बिजनौर. उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के चांदपुर में शिवाला कलां पुलिस ने पति की हत्या के मामले में पत्नी समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. जांच में पता चला कि मृतक पति मकेंद्र की पत्नी पारुल और उसके प्रेमी विनीत के बीच पिछले सात-आठ महीनों से अवैध संबंध चल रहा था. मकेंद्र को इसकी भनक लग गई थी. उसने पत्नी के फोन में पारुल और विनीत के आपत्तिजनक फोटो भी देख लिए थे. इस कारण पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे. पारुल को डर था कि मकेंद्र उसके साथ कुछ बुरा कर सकता है. लोक-लाज के डर से पारुल ने अपने प्रेमी विनीत के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई.
विनीत अपने साथियों के साथ ईको गाड़ी से गांव पहुंचा. उन्होंने गांव सहवाजपुर के पास से विनीत का अपहरण किया. फिर उसे अमरोहा जिले के थाना हसनपुर क्षेत्र के गांव बाबनखेड़ी के जंगल में ले गए. आरोपियों ने मकेंद्र के साथ मारपीट की और हत्या कर दी. शव को जंगल में फेंक दिया. पुलिस ने इस मामले में पारुल विनीत समेत कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. विनीत, मनी, उमेश, राजवीर सम्भल के जबकि अभिषेक शर्मा, किशनपाल, भुवनेश और हितेश अमरोहा के रहने वाले हैं पारुल बिजनौर के ग्राम शहबाजपुर की रहने वाली है.
एसपी ग्रामीण बिजनौर राम अर्ज ने बताया, ‘मृतक मकेंद्र की पत्नी ने 14 मार्च को शिवालाकलां थाने में अपने पति मकेंद्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.पारुल ने शिकायत में बताया कि उसका पति 13 मार्च को घर से दवा लेने के लिए निकला था लेकिन लौटकर नहीं आया. मामले की जांच शुरू की गई. 15 मार्च को मकेंद्र का शव अमरोहा जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के बाबनखेड़ी के जंगल में मिला. गले और सिर पर चोट के निशान थे. विवेचना के दौरान मृतक की पत्नी और प्रेमी विनीत का नाम सामने आया. दोनों के बीच अवैध संबंध थे. मृतक मकेंद्र को अवैध संबंधों की जानकारी हो गई थी. पारुल और प्रेमी ने मिलकर मकेंद्र की हत्या का प्लान बनाया था. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.’
Bijnor,Uttar Pradesh
March 17, 2025, 19:27 IST
