पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विनोद चंद्रन बने सुप्रीम कोर्ट के जज

Last Updated:
Supreme Court: पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस विनोद चंद्रन को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाया गया है. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश के बाद सरकार ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी है.
नई दिल्ली. पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के. विनोद चंद्रन को सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने सात जनवरी को न्यायमूर्ति चंद्रन के नाम की सिफारिश की थी. कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सोमवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में उनकी नियुक्ति की घोषणा की. जस्टिस चंद्रन को आठ नवंबर, 2011 को केरल हाईकोर्ट का जज नियुक्त किया गया था. उन्हें 29 मार्च, 2023 को पटना हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया.
न्यायमूर्ति चंद्रन के शपथ लेने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट में कार्यरत सदस्यों की संख्या बढ़कर 33 हो जाएगी. हालांकि चीफ जस्टिस सहित इसकी स्वीकृत संख्या 34 है. कॉलेजियम ने अपने प्रस्ताव में कहा था कि ‘उन्होंने (न्यायमूर्ति चंद्रन ने) 11 साल से अधिक समय तक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में और एक साल से अधिक समय तक एक बड़े उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य किया है. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और मुख्य न्यायाधीश के रूप में अपने लंबे कार्यकाल के दौरान, न्यायमूर्ति चंद्रन ने कानून के विविध क्षेत्रों में महत्वपूर्ण अनुभव प्राप्त किया है.’
कॉलेजियम ने कहा था कि न्यायमूर्ति चंद्रन उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की संयुक्त अखिल भारतीय वरिष्ठता सूची में 13वें स्थान पर हैं. कॉलेजियम में प्रधान न्यायाधीश के अलावा न्यायमूर्ति बी. आर. गवई, न्यायमूर्ति सूर्यकांत, न्यायमूर्ति हृषिकेश रॉय और न्यायमर्ति अभय एस. ओका शामिल हैं. प्रस्ताव में कहा गया था कि ‘केरल उच्च न्यायालय से संबद्ध न्यायाधीशों की वरिष्ठता के संदर्भ में न्यायमूर्ति चंद्रन क्रम संख्या-एक पर हैं. उनके नाम की सिफारिश करते समय, कॉलेजियम ने इस तथ्य को ध्यान में रखा है कि सुप्रीम कोर्ट में केरल हाईकोर्ट का कोई प्रतिनिधित्व नहीं है. इसलिए, कॉलेजियम ने सर्वसम्मति से सिफारिश की है कि न्यायमूर्ति के. विनोद चंद्रन को भारत के सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में नियुक्त किया जाए.’
New Delhi,Delhi
January 13, 2025, 23:04 IST
