पकौड़े, पराठे या डोसा हर डिश के साथ परफेक्ट है मूंगफली-पुदीना की चटनी
- July 30, 2025
- 0
Peanut Mint Chutney: अगर किसी खाने में मजा लाना हो तो उसमें एक चटपटी चटनी की जरूरत जरूर पड़ती है. पराठा हो या पकौड़ा, डोसा हो या सादा
Peanut Mint Chutney: अगर किसी खाने में मजा लाना हो तो उसमें एक चटपटी चटनी की जरूरत जरूर पड़ती है. पराठा हो या पकौड़ा, डोसा हो या सादा
मूंगफली-पुदीना चटनी के लिए सामग्री:
1. भुनी हुई मूंगफली – 1 कप
2. पुदीने की पत्तियां – 1 कप
3. हरा धनिया – ½ कप
4. हरी मिर्च – 2 (या स्वाद के अनुसार)
5. अदरक – 1 इंच टुकड़ा
6. लहसुन – 2 से 3 कलियां (इच्छानुसार)
7. नींबू का रस – 1 टेबल स्पून
8. जीरा – ½ टीस्पून
9. नमक – स्वाद के अनुसार
10 पानी – जरूरत के अनुसार
कैसे खाएं?
1. इस चटनी को आप समोसे, पकौड़े, डोसे, पराठे या खिचड़ी के साथ खा सकते हैं.
2. इसे ब्रेड स्प्रेड की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
3. चाहें तो सादी रोटी के साथ भी इसे खा सकते हैं – स्वाद कमाल का लगेगा.
