नैनीताल घूमना हुआ और महंगा, जेब पर बढ़ा भार, स्थानीय लोगों को भी राहत नहीं

Last Updated:
Nainital Latest News : अगर आप नैनीताल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. यहां पर पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी जेब ढीली करनी पड़ेगी. नगर पालिका ने नैनीताल के एंट्री गेट पर लिए जाने वाले…और पढ़ें

Nainital Hindi News : नैनीताल घूमने के लिए पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी जेब ढीली करनी पड़ेगी.
हाइलाइट्स
- नैनीताल में एंट्री शुल्क 300 रुपये हुआ.
- पार्किंग शुल्क 500 रुपये प्रतिदिन बढ़ा.
- स्थानीय लोगों को भी शुल्क में राहत नहीं.
नैनीताल. नैनीताल पालिका ने देशभर के पर्यटकों को महंगाई का झटका दिया है. अब नैनीताल शहर में एंट्री के लिये प्रति वाहन 300 का शुल्क देना होगा. स्थानीय को 200 ही देना होगा. इसके साथ ही अगर वहानों को पार्किंग में पार्क करेंगे तो 500 रुपये प्रतिदिन पार्किंग शुल्क भी देना होगा. बाहर से आने वाली बाइक को पार्किंग के लिए 100 रुपये देने होंगे. नैनीताल पालिका ने बोर्ड़ बैठक में ये प्रस्ताव पास किया है.
हालांकि स्थानीय लोगों को भी 25 रुपये घंटे के हिसाब से अशोक पार्किंग में वाहनों को खड़ा करने की अनुमति दी गई है. साथ ही पालिका ने शहर में एंट्री प्वाइंटों चुंगी स्थल पर 36 कैमरे इंस्टॉल होंगे. ऑनलाइन ही पेमेंट करना होगा. अगर कोई ऑफलाइन पार्किंग करेगा तो उसके लिये 100 रुपये अतिरिक्त देना होगा. नैनीताल में पार्किंग टेंडर को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी. इस पर कोर्ट ने पालिका से शुल्क बढ़ाने को लेकर निर्देश दिये थे. अब पालिका ने पार्किंग शुल्क का पैसा बढ़ा दिया है.
नैनीताल एंट्री गेट पर ही देने होंगे 300 रुपये
सैलानियों को नैनीताल के एंट्री गेट पर लिए 300 रुपये चुकाने होंगे. पहले यह शुल्क 120 रुपये था, जिसे बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया है. पर्यटकों को कार पार्किंग के लिए भी 500 रुपये का शुल्क देना होगा. उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद नैनीताल नगर पालिका ने विशेष बोर्ड की बैठक बुलाई थी. बैठक में लेक ब्रिज चुंगी और कार पार्किंग का संचालन नगरपालिका की ओर से किए जाने का फैसला लिया गया.
अधिशासी अधिकारी दीपक गोस्वामी ने बताया, ‘आज की बैठक में टोल से संबंधित नियमों पर कार्रवाई की गई है. कैमरे का हमने सर्वे किया है.लगभग 36 कैमरे लगाए जाने है. क्यूआर कोड की व्यवस्था होगी. बैंकों से बात की जा रही है. 1300 रुपये का पास बनेगा, जिसमें पार्किंग और ट्रोल एंट्री फीस की सुविधा मिलेगी. बाहर से आने वाली बाइक पर 100 रपये शुल्क लगेगा. इससे ट्रैफिक नियंत्रित रहेगा.
