नेप्च्यून का जादुई ऑरोरा: नासा ने पहली बार कैद किया अंतरिक्ष का अनोखा नजारा

Last Updated:
नासा के वैज्ञानिकों ने पहली बार नेप्च्यून ग्रह के ऑरोरा को कैमरे में कैद किया. यह नजारा बेहद खूबसूरत है. आप खुद देखिए.

नासा ने जेम्स वेब टेलिस्कोप से यह खूबसूरत नजारा कैद किया है.
हाइलाइट्स
- नासा ने पहली बार नेप्च्यून के ऑरोरा को कैमरे में कैद किया.
- नेप्च्यून का ऑरोरा हरे, नीले और बैंगनी रंगों में दिखा.
- यह खोज नेप्च्यून के वायुमंडल और चुंबकीय क्षेत्र पर नई जानकारी देती है.
नासा ने हाल ही में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की, जब उसके वैज्ञानिकों ने पहली बार नेप्च्यून ग्रह के ऑरोरा को कैद किया. यह खूबसूरत और रहस्यमयी नजारा अंतरिक्ष के अनंत विस्तार में एक नई कहानी बयान करता है. नेप्च्यून, जो हमारे सौरमंडल का आठवां और सबसे दूर का ग्रह है, अपनी नीली चमक और ठंडी सतह के लिए जाना जाता है. लेकिन अब, इस ग्रह के ऊपर नाचते रंग-बिरंगे प्रकाश ने वैज्ञानिकों और अंतरिक्ष प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
यह घटना उस समय सामने आई जब नासा की शक्तिशाली दूरबीनों और अंतरिक्ष यानों ने नेप्च्यून की ओर अपनी नजरें घुमाईं. ऑरोरा, जो आमतौर पर पृथ्वी के ध्रुवीय क्षेत्रों में उत्तरी और दक्षिणी रोशनी के रूप में देखा जाता है, अब नेप्च्यून पर भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुका है. यह नजारा तब कैद हुआ जब सूर्य से आने वाली चार्ज्ड कणों (सौर हवाओं) ने नेप्च्यून के चुंबकीय क्षेत्र और वायुमंडल के साथ टकराव किया. इस टकराव से उत्पन्न ऊर्जा ने ग्रह के ऊपरी वायुमंडल में एक चमकदार रोशनी पैदा की, जो हरे, नीले और बैंगनी रंगों के मिश्रण से सजी हुई थी.
Neptune, you’re positively glowing!
For the first time, we can see auroras on Neptune – thanks to @NASAWebb. Astronomers had seen hints before, but near-infrared light data confirms Neptune has auroras, like other gas giant planets in our solar system. https://t.co/6JureVep6Y pic.twitter.com/qEUk29Hthu
— NASA (@NASA) March 26, 2025
