Trending

नेपाल में आया जोरदार भूकंप, बिहार से बंगाल तक हिली धरती, झटकों से दहल उठे लोग

Last Updated:

Nepal Earthquake: बिहार के पड़ोस नेपाल जोरदार भूकंप आया है. जब लोग सो रहे थे, तब भूकंप के तेज झटकों से उनकी नींद खुली. नेपाल में दो बार अलग-अलग जगहों पर भूकंप आए. रिक्टर स्केल पर तीव्रता क्रमश: 5.5 और 6.1 मापी …और पढ़ें

नेपाल में आया जोरदार भूकंप, बिहार से बंगाल तक हिली धरती, झटकों से दहल उठे लोग

Bihar Earthquake: नेपाल में आए भूकंप का असर बिहार में भी दिखा.

हाइलाइट्स

  • नेपाल में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया.
  • पटना और मुजफ्फरपुर में भी झटके महसूस हुए.
  • भूकंप का केंद्र सिंधुपालचौक, नेपाल में था.

Earthquake News Today: आज फिर धरती कांपी है. भूकंप (Bihar Earthquake) की वजह से नेपाल से लेकर भारत तक की धरती डोली है. शुक्रवार तड़के नेपाल में दो बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. एक भूकंप (Nepal Earthquake) काठमांडु के पास तो दूसरा बिहार बॉर्डर के पास आया. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता क्रमश: 6.1 और 5.5 मापी गई. भूकंप का केंद्र नेपाल में था और यह तड़के ढाई बजे के करीब आया. भूकंप की वजह से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी और बिहार की धरती भी हिल गई. नेपाल में आए भूकंप की वजह से पटना, मुजफ्फरपुर समेत बिहार के कई जिलों में झटके महसूस किए गए.

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र नेपाल ही था. पहला भूकंप बिहार सीमा के पास आया. नेपाल के बागमती प्रांत में देर रात 2.36 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. यह जगह बिहार के मुजफ्फरपुर से करीब 189 किलोमीटर दूर है. इस वजह से मिथिला क्षेत्र में नींद से सोए लोगों की भी भूकंप के झटकों से नींद खुल गई.

फिलहाल, किसी नुकसान की खबर नहीं है. इस तीव्रता का भूकंप हल्ला तो पैदा करता ही है साथ ही केंद्र के आसपास के इलाकों में मामूली नुकसान भी पहुंचा सकता है. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) ने बताया कि भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर (6.21 मील) थी.

दूसरा भूकंप था और जोरदार
वहीं, नेशनल अर्थक्वेक मॉनिटरिंग एंड रिसर्च सेंटर के मुताबिक,  नेपाल में 2 बजकर 51 मिनट पर भी भूकंप आया. इस बार यह और जोरदार था. काठमांडू से 65 किलोमीटर पूर्व सिंधुपालचौक जिले में कोदारी हाईवे पर सुबह 2:51 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.1 मापी गई. भूकंप के झटके काठमांडू घाटी और उसके आसपास के इलाकों में भी महसूस किए गए.

भूकंप आने पर क्‍या करें?
1. अगर भूकंप के तेज झटके महसूस हो रहे हैं तो आप अपने घर में मौजूद मजबूत फर्नीचर, टेबल के नीचे बैठ जाएं और सिर पर हाथों को रख लें. हल्के भूकंप के झटके हों तो घर के फर्श पर बैठ जाएं.
2. अगर आप किसी हाई राइज बिल्डिंग में रहते हैं तो भूकंप के झटके महसूस होने तक घर में ही रहें. जब भूकंप के झटके रुक जाएं तो बिल्डिंग के नीचे उतर आएं.
3. जब आप नीचे चले जाएं तो बिल्डिंग से बाहर कहीं दूर जाकर खड़े हों, ताकि इमारत के गिरने पर आपकी जान को कोई नुकसान ना पहुंचे.
4. अग आप ऊंची इमारतों में रहते हैं तो हमेशा सीढ़ियों से नीचे जाना ही बेहतर होता है. भूलकर भी लिफ्ट ना लें, ऐसा इसलिए, क्योंकि भूकंप आने पर पावर कट भी हो सकता है, जिससे आप लिफ्ट में फंस सकते हैं.
5. बिल्डिंग के नीचे, बिजली के खंभे, पेड़, तार, फ्लाईओवर, पुल, भारी वाहन के आसपास ना खड़े हों.
6. अगर भूकंप के वक्‍त ड्राइव कर रहे हैं तो गाड़ी को रोककर उसी में बैठे रहें. गाड़ी को किसी खुली जगह पर खड़ा करें ताकि आपके साथ आपकी गाड़ी को भी कोई नुकसान ना हो.

homenation

नेपाल में आया जोरदार भूकंप, बिहार से बंगाल तक हिली धरती, झटकों से दहल उठे लोग

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन