नेपाल में आया जोरदार भूकंप, बिहार से बंगाल तक हिली धरती, झटकों से टूटी नींद

Last Updated:
Earthquake News: नेपाल और भारत में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.5 मापी गई. केंद्र सिंधुपालचौक, नेपाल में था. पश्चिम बंगाल और बिहार के कई जिलों में भी असर महसूस हुआ.

नेपाल में आज भूकंप आया. (News18)
Earthquake News: आज फिर धरती कांपी है. भूकंप से नेपाल से लेकर भारत तक की धरती डोली है. शुक्रवार तड़के नेपाल में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई. भूकंप का केंद्र हिमालयी देश के मध्य क्षेत्र में सिंधुपालचौक जिले में था. इतना ही नहीं, पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में भी भूकंप आया. इस भूकंप का असर बिहार तक हुआ. पटना, मुजफ्फरपुर समेत बिहार के कई जिले भूकंप से हिल गए.
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र नेपाल ही था. नेपाल के बागमती प्रांत में देर रात 2.36 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. ये जगह बिहार के मुजफ्फरपुर से करीब 189 किलोमीटर दूर है. इस वजह से मिथिला क्षेत्र में नींद से सोए लोगों की भी भूकंप के झटकों से नींद खुल गई.
फिलहाल, किसी नुकसान की खबर नहीं है. इस तीव्रता का भूकंप हल्ला तो पैदा करता ही है साथ ही केंद्र के आसपास के इलाकों में मामूली नुकसान भी पहुंचा सकता है. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) ने बताया कि भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर (6.21 मील) थी.
भूकंप आने पर क्या करें?
1. अगर भूकंप के तेज झटके महसूस हो रहे हैं तो आप अपने घर में मौजूद मजबूत फर्नीचर, टेबल के नीचे बैठ जाएं और सिर पर हाथों को रख लें. हल्के भूकंप के झटके हों तो घर के फर्श पर बैठ जाएं.
2. अगर आप किसी हाई राइज बिल्डिंग में रहते हैं तो भूकंप के झटके महसूस होने तक घर में ही रहें. जब भूकंप के झटके रुक जाएं तो बिल्डिंग के नीचे उतर आएं.
3. जब आप नीचे चले जाएं तो बिल्डिंग से बाहर कहीं दूर जाकर खड़े हों, ताकि इमारत के गिरने पर आपकी जान को कोई नुकसान ना पहुंचे.
4. अग आप ऊंची इमारतों में रहते हैं तो हमेशा सीढ़ियों से नीचे जाना ही बेहतर होता है. भूलकर भी लिफ्ट ना लें, ऐसा इसलिए, क्योंकि भूकंप आने पर पावर कट भी हो सकता है, जिससे आप लिफ्ट में फंस सकते हैं.
5. बिल्डिंग के नीचे, बिजली के खंभे, पेड़, तार, फ्लाईओवर, पुल, भारी वाहन के आसपास ना खड़े हों.
6. अगर भूकंप के वक्त ड्राइव कर रहे हैं तो गाड़ी को रोककर उसी में बैठे रहें. गाड़ी को किसी खुली जगह पर खड़ा करें ताकि आपके साथ आपकी गाड़ी को भी कोई नुकसान ना हो.
Delhi,Delhi,Delhi
February 28, 2025, 05:15 IST
