नेतन्याहू की फौज ने गाजा में फिर से मचाया मौत का तांडव, हमास के नेता की मौत

Last Updated:
इजरायल ने 2 महीने शांति के बाद फिर गाजा में कहर मचाना शुरू कर दिया है. शनिवार को इजरायल के हमले में हमास के टॉप पॉलिटिकल नेता की मौत हो गई. इजरायल ने इस पर कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की है. हालांकि, नेतन्याहू क…और पढ़ें

इजरायल ने फिर हमास के नेता को मौत की नींद सुलाया.
हाइलाइट्स
- इजरायल ने गाजा में हमास पर हमले फिर शुरू किए.
- हमास नेता सलाह अल-बर्दावील और पत्नी की मौत.
- नेतन्याहू ने हमास को खत्म करने की कसम खाई.
गाजा: गाजा में एक बार फिर से युद्ध के सायरन बजने लगे हैं. संघर्ष विराम के बाद एक बार फिर से इजरायली बमवर्षक जेट गाजा के असामना में उड़ रहे हैं. रविवार को दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में एक इजरायली हवाई हमले में हमास के राजनीतिक नेता सलाह अल-बर्दावील और उनकी पत्नी की मौत हो गई. हमास समर्थक मीडिया ने बताया कि बर्दावील राजनीतिक नेता थे. उनकी पत्नी इस हमले में मारे गए. इजरायली अधिकारियों ने इस घटना पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है. हमास ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में बर्दावील की मौत पर शोक व्यक्त किया.
दो महीने की शांति के बाद गाजा के लोग एक बार फिर से अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे हैं. इजरायल ने मंगलवार से हमास के खिलाफ हवाई और जमीनी अभियान शुरू दर दिया है. जनवरी का युद्धविराम प्रभावी रूप से समाप्त हो गया है. रविवार की सुबह गाजा पट्टी के उत्तरी, मध्य और दक्षिणी हिस्सों में विस्फोटों की गूंज सुनाई दी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इजरायली विमानों ने इन क्षेत्रों में कई लक्ष्यों पर हमला किया, जो मंगलवार को शुरू हुए अभियान का विस्तार है.
हमास का आरोप
हमास ने एक बयान में इजरायल पर बर्दावील की हत्या का आरोप लगाया. हमास ने बताया कि बर्दावील अपनी पत्नी के साथ नमाज अदा कर रहे थे, तभी एक इजरायली मिसाइल ने उनके तंबू पर आ गिरा. हमास ने कहा, ‘उनका खून, उनकी पत्नी और शहीदों का खून, मुक्ति और स्वतंत्रता की लड़ाई को ईंधन देता रहेगा. अपराधी दुश्मन हमारी दृढ़ता और इच्छाशक्ति को नहीं तोड़ पाएगा.’
इजरायल का लक्ष्य
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू हमास को खत्म करने की कसम खा चुके हैं. उन्होंने बार-बार कहा है कि इस युद्ध का मुख्य उद्देश्य हमास को एक सैन्य और शासी इकाई के रूप में नष्ट करना है. उन्होंने यह भी कहा कि इस नए अभियान का लक्ष्य हमास को शेष बंधकों को रिहा करने के लिए मजबूर करना है.
हताहतों की संख्या
इजरायली हमलों में हमास के वास्तविक सरकार प्रमुख इस्साम अद्दालीस और आंतरिक सुरक्षा प्रमुख महमूद अबू वत्फा सहित कई अन्य अधिकारी मारे गए. फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार मंगलवार को कम से कम 400 लोग मारे गए. इसमें से आधे से अधिक महिलाएं और बच्चे थे. इसके अलावा, दक्षिणी गाजा पट्टी के राफा शहर में एक इजरायली विमान ने एक घर पर बमबारी की, जिसमें कई लोग घायल हो गए.
युद्धविराम पर विवाद
हमास ने इजरायल पर जनवरी के युद्धविराम समझौते की शर्तों को तोड़ने का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि इजरायल ने युद्ध को अंतिम रूप से समाप्त करने और गाजा से अपने सैनिकों को वापस बुलाने के लिए वार्ता शुरू करने से इनकार कर दिया है. हालांकि, हमास ने कहा कि वह अभी भी बातचीत के लिए तैयार है और विटकॉफ के “ब्रिजिंग” प्रस्तावों का अध्ययन कर रहा है.
