Trending

नेगेटिव रोल कर बनी TV की टॉप एक्ट्रेस…फिर भी एक वक्त की रोटी के लिए तरसी

Agency:Local18

Last Updated:

TV Actress Struggle Story: टॉप टीवी सीरियल में काम करने बाद भी इस एक्ट्रेस ने बहुत बुरा समय देखा. एक वक्त की रोटी पाना भी इनके लिए मुश्किल हो गया था.

नेगेटिव रोल कर बनी TV की टॉप एक्ट्रेस...फिर भी एक वक्त की रोटी के लिए तरसी

रश्मि देसाई स्ट्रगल स्टोरी (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @imrashamidesai)

हाइलाइट्स

  • रश्मि देसाई ने ‘उतरन’ में तपस्या का रोल निभाया.
  • करोड़ों के कर्ज में डूबीं, 4 दिन कार में गुजारे.
  • 2011 में नंदीश संधू से शादी, 2016 में तलाक.

TV Actress Struggle Story: सितारों की लाइफ दूर से ग्लैमरस दिखती है. लेकिन कई टॉप सितारे मुश्किल वक्त भी काट चुके हैं. सालों तक टीवी पर राज करने वाली ये एक्ट्रेस तो करोड़ों के कर्ज में डूब गई थीं. रहने के लिए घर नहीं था. खाने के लिए खाना नहीं था. अपनी स्ट्रगल स्टोरी को वो खुद लोगों के सामने रख चुकी हैं. बिग बॉस जैसे रिएलिटी शो में भी इन्हें देखा जा चुका है.

दर्दभरी कहानी है टीवी की फेमस एक्ट्रेस रश्मि देसाई की. साल 2008 से लेकर 2015 तक चले शो ‘उतरन’ में उन्हें देखा गया. ‘तपस्या’ का नेगेटिव रोल निभाकर एक्ट्रेस ने घर-घर में नाम कमाया.

रश्मि देसाई की स्ट्रगल स्टोरी
दैनिक भास्कर के साथ बातचीत के दौरान रश्मि देसाई ने इस बारे में खुलासा किया जाता है. वो एक समय पर बैंकरप्ट हो गई थीं. न कोई शो किया. न ही किसी इवेंट में नजर आईं. इसके बाद उन्हें बिग बॉस में देखा गया था. शुरुआत से ही एक्ट्रेस के घर के हालात ठीक नहीं थे. इसी वजह से उन्होंने कम उम्र में काम करने का फैसला लिया. वैसे वो बनना तो कोरियोग्राफर या एयरहोस्टेस चाहती थीं.

भोजपुरी इंडस्ट्री से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की. उतरन शो का हिस्सा बनना के बाद खूब नाम मिला. कमाई भी की. लेकिन शो के बाद कुछ ठीक नहीं हुआ. जितनी कमाई की उससे एक समय तक ही गुजारा हो पाया.

rashmi desai news

रश्मि देसाई Rashami Desai (@imrashamidesai)

जब कर्ज में डूब गई एक्ट्रेस
साल 2017 में रश्मि देसाई के सारे पैसे खत्म हो गए. इसी वजह से करोड़ों का लोन हुआ. गुजारा कैसे करना है ये समझना उनके लिए मुश्किल हो गया था. रश्मि का कहना है कि उन्होंने अपनी कमाई को ठीक से मैनेज नहीं किया. साथ ही लोगों ने उन्हें धोखा भी दिया. हालात इतने ज्यादा भी खराब हो गए थे एक समय पर रश्मि को 4 दिन कार में गुजारने पड़े.

इसे भी पढ़ें – इस फेमस एक्ट्रेस के साथ बहुत बुरा हुआ! रंग-रूप बना ‘श्राप’…हाथ से गई बड़ी फिल्म, बिग बॉस में आ चुकी नजर

शादी और तलाक की कहानी
रश्मि देसाई ने साल 2011 में एक्टर नंदीश संधू से शादी की. शादी के 4 साल बाद दोनों अलग हुए. साल 2016 में तलाक हो गया. इसके बाद एक्ट्रेस का नाम अरहान खान स जुड़ा. हालांकि, दोनों का रिश्ता ज्यादा लंबा चल नहीं पाया.

मुश्किल वक्त में सलमान खान ने एक्ट्रेस की बहुत मदद की. रश्मि इसी वजह से एक्टर को पिता सामान मानती हैं.

homeentertainment

नेगेटिव रोल कर बनी TV की टॉप एक्ट्रेस…फिर भी एक वक्त की रोटी के लिए तरसी

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन