'नीतीश कुमार का आखिरी मंत्रीमंडल का विस्तार…', तेजस्वी यादव का बड़ा बयान

Last Updated:
Patna Latest News: बिहार के सीएम नितीश कुमार की मंत्रीमंडल विस्तार के बाद तेजस्वी यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि यह उनकी आखिरी मंत्रीमंडल का विस्तार है. आइए जानते हैंट सबकुछ.

तेजस्वी यादव की तसवीर.
पटना. मंत्री मंडल के विस्तार पर तेजस्वी यादव ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नितीश कुमार अंतिम बार मंत्रिमंडल का विस्तार कर रहे हैं, अब कुछ होना जाना नहीं है. उनको अब मौका नहीं मिलेगा बिहार की जनता ने तय किया है कि इस बार एनडीए मुक्त बिहार बनाना है. उन्होंने आगे कहा कि मुझे पुरा विश्वाश है कि जनता इस बार हम लोगों को मौका देगी.
उन्होंने कहा नीतीश कुमार अब बिहार चलाने लायक नहीं बचे हैं थके हैं नितीश कुमार कोई विजन नहीं है घिसी पिटी योजनाओं को ला रहे है. बिहार को आगे बिहार का बेटा और बिहारी ही आगे बढ़ायेगा, कोई बाहर वाला या गुजरात का कुछ नहीं करेगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि कुछ दिन पहले यही नीतीश कुमार जब महिलाओं के ऊपर बयान दिए थे तो नरेंद्र मोदी ने कहा था कि उनका शर्म से सर झुक गया. लेकिन आज यही लाडला मुख्यमंत्री है.
मथुरा जा रही थी हिंदू युवती, रास्ते में 3 बार बनाए मुस्लिम युवक से संबंध, अब बोली- मुझे…
वहीं निशांत को लेकर हो रही बयान बाजी पर तेजस्वी यादव ने साफ कहा कि कुछ संघी नहीं चाहते हैं कि निशांत राजनीति में आए और शरद यादव की पार्टी जदयू को बीजेपी हड़पना चाहती है. तेजस्वी यादव ने अभी कहा कि इस बार कोई भी आए बिहार गुजरात से आए उत्तर प्रदेश से आए कोई भी बहुरूपिया आए कोई भी चुनाव प्रचारक आए लेकिन इस बार जनता उनके झांसे में आने वाली नहीं है. बताते चलें कि बिहार में नीतीश कुमार की कैबिनेट का विस्तार हो गया है. बीजेपी के कोटे 7 नए चेहरों को मौका मिला है. बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होना है.
Patna,Patna,Bihar
February 28, 2025, 02:01 IST
