Trending

नीता अंबानी ने सच में विराट कोहली को गिफ्ट में दी बुगाटी कार? जानें सच्चाई

Last Updated:

विराट कोहली की UAE के प्रधानमंत्री और नीता अंबानी के साथ वायरल तस्वीरें AI से बनाई गई हैं, असली नहीं हैं. AI डिटेक्शन टूल्स ने 99% संभावना बताई.

नीता अंबानी ने सच में विराट कोहली को गिफ्ट में दी बुगाटी कार? जानें सच्चाई

विराट कोहली की ये तस्वीरें AI का इस्तेमाल कर बनाई गई हैं.

दो तस्वीरें, जिनमें भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी के साथ पोज़ देते हुए दिखाया गया है, इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

दावा क्या है? इन तस्वीरों को इस कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया है कि UAE के प्रधानमंत्री और नीता अंबानी ने भारत की 2025 ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद कोहली को बुगाटी कार गिफ्ट में दी.

(इसी तरह के दावे का एक आर्काइव यहां पाया जा सकता है.)

क्या ये तस्वीरें असली है?: नहीं, ये दोनों तस्वीरें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल्स का इस्तेमाल करके बनाई गई हैं और ये वास्तविक दृश्य नहीं हैं जैसा कि दावा किया गया है.

वायरल तस्वीरों में संकेत: पहली तस्वीर को ध्यान से देखने पर, हमने पाया कि कोहली की जर्सी पर दिखने वाला टेक्स्ट अस्पष्ट था और कोई सही शब्द नहीं बना रहा था.

* दूसरी तस्वीर में, कोहली के चश्मे उनके चेहरे में मिलते हुए दिख रहे थे. इसके अलावा, उनकी उंगलियां अजीब दिखाई दे रही थीं.

* ये सभी चीजें AI-जेनरेटेड तस्वीरों के सामान्य संकेत हैं.

डिटेक्शन टूल्स ने क्या दिखाया?: टीम WebQoof ने इन दोनों तस्वीरों को दो AI डिटेक्शन टूल्स, ‘Hive Moderation‘ और ‘SightEngine‘, के माध्यम से जांचा.

* दोनों टूल्स ने दिखाया कि लगभग 99 प्रतिशत इमेजेज AI टूल्स की मदद से बनाई गई हैं.

निष्कर्ष: ये इमेज असली नहीं हैं और AI टूल्स का उपयोग करके बनाई गई हैं.

(This story was originally published thequint.com and translated by hindi.news18.com as part of the Shakti Collective.)

homenation

नीता अंबानी ने सच में विराट कोहली को गिफ्ट में दी बुगाटी कार? जानें सच्चाई

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन