नींबू के साथ करें इन फसलों की खेती, कम लागत और समय में होगी छप्परफाड़ कमाई!

Last Updated:
Gonda: नींबू के साथ इन फसलों की खेती करके मोटी कमाई की जा सकती है. सहफसली खेती कम लागत और समय में मोटी कमाई करने का जरिया है. बस कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है.

सहफसली खेती.
हाइलाइट्स
- नींबू के साथ प्याज और घुइयां की खेती से बढ़ेगी आय.
- सहफसली खेती से कम लागत में अधिक मुनाफा.
- छह एकड़ जमीन में सहफसली खेती कर रहे हैं संजय पाल.
गोंडा. गोंडा, उत्तर प्रदेश के एक किसान संजय पाल ने नींबू की खेती के साथ प्याज और घुइयां की खेती कर एक नई मिसाल पेश की है. उन्होंने बताया कि इस तरह की खेती का विचार उन्हें लखनऊ के एक किसान को देखकर आया, जिसके बाद उन्होंने गोंडा में इसकी शुरुआत की. उन्हें उम्मीद है कि इससे अच्छी आमदनी होगी.
सहफसली खेती से बढ़ेगी आय
लोकल 18 से बातचीत के दौरान प्रगतिशील किसान संजय पाल ने बताया कि इस खेती को सहफसली खेती कहा जाता है। इसमें एक ही खेत में एक साथ दो या तीन फसलों की खेती की जाती है, जिससे किसान को अतिरिक्त आय का लाभ मिलता है।
शिक्षा और खेती की शुरुआत
संजय पाल ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने खेती-किसानी को अपनाया और अब सहफसली खेती कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि नींबू के साथ प्याज और घुइयां की खेती कर रहे हैं. इस पद्धति से किसानों को लगातार आय होती रहती है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. उन्होंने सभी किसानों को सलाह दी कि अगर वे बागवानी कर रहे हैं, तो उन्हें सहफसली खेती को अपनाना चाहिए.
नींबू के साथ किन फसलों की जा सकती है खेती?
संजय पाल बताते हैं कि नींबू के साथ प्याज, कद्दू, लौकी, गोभी, धनिया, हरी मिर्च और घुइयां जैसी कई फसलें उगाई जा सकती हैं. कुछ बातों का ध्यान रखकर पैदावार बढ़ाई जा सकती है और अच्छी कमाई भी की जा सकती है.
कितनी जमीन पर कर रहे हैं खेती?
उन्होंने बताया कि वे लगभग छह एकड़ जमीन में सहफसली खेती कर रहे हैं. वे आगे बताते हैं कि जब उन्होंने अपने खेत में नींबू के पौधे लगाए, तो काफी जगह खाली रह गई. इसके बाद उन्होंने रिसर्च किया कि नींबू के साथ कौन-कौन सी फसलें उगाई जा सकती हैं और सीजन के अनुसार प्याज और घुइयां की खेती शुरू कर दी. इससे अच्छी आमदनी होने की उम्मीद है.
कितनी लागत आती है
संजय पाल बताते हैं कि आधा एकड़ सहफसली खेती में लगभग 8,000 से 10,000 रुपये की लागत आती है. अगर फसल ठीक होती है तो मुनाफा मोटा होता है. कुछ चीजों का ध्यान रखकर ये खेती करें और पहले किसी एक्सपर्ट किसान से जो इस तरह की खेती कर चुका हो, जानकारी कर लें.
Gonda,Uttar Pradesh
March 01, 2025, 11:18 IST
