Trending

नारकंडा-कुफरी-मनाली में बर्फबारी, कांगड़ा में बारिश से पुलिस भर्ती टली

Agency:News18 Himachal Pradesh

Last Updated:

Himachal Snowfall: हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हुआ है। शिमला, कुफरी, नारकंडा, लाहौल स्पीति में बर्फबारी जारी है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

नारकंडा-कुफरी-मनाली में बर्फबारी, कांगड़ा में बारिश से पुलिस भर्ती टली

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश हुई है.

हाइलाइट्स

  • हिमाचल में बारिश और बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित।
  • कुफरी, नारकंडा, मनाली में ताजा बर्फबारी।
  • कांगड़ा में बारिश से पुलिस भर्ती प्रक्रिया टली।

शिमला. हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदली है. प्रदेश में बारिश और बर्फबारी देखने को मिली है. मौसम बदलने से जनजीवन पर खासा असर पड़ा है. शिमला के कुफरी, नारकंडा सहित अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल रही है. शिमला शहर में बीती रात से ही हल्की बारिश हो रही है. सोलन में जमकर पानी बरसा है. वहीं, लाहौल स्पीति में भी बर्फबारी के चलते लेह मनाली मार्ग बंद हो गया है. अटल टनल के पास बर्फबारी हुई है. मनाली के नेहरू कुंड के पास भी बर्फबारी हुई है.

दरअसल, मौसम विभाग ने 20 फरवरी के लिए बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था और अब हिमाचल प्रदेश के अधिक ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई है. शिमला जिला के कुफरी, नारकंडा, चांशल आदि इलाकों में देर रात से ही बर्फबारी जारी है.  इससे सड़कें फिसलन भरी हो गई है. शिमला पुलिस ने सावधानी से गाड़ी चलाने की सलाह दी है.शिमला शहर, कांगड़ा और हमीरपुर समेत प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी बारिश जारी है.

मौसम विभाग ने हैवी स्नोफॉल का ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है और यह चेतावनी कांगड़ा, कुल्लू, चंबा और मंडी के ऊंचे क्षेत्रों को दी गई है. इन जिलों में एक-दो स्पेल में भारी हिमपात हो सकता है. शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर जिले के ऊंचे क्षेत्रों में येलो अलर्ट दिया गया है. शिमला में मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर 21 फरवरी सुबह तक रहेगा और फिर दोपहर बाद से वेस्टर्न डिस्टरबेंस कमजोर पड़ेगा.  उधर, कुल्लू और मनाली में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है. कुल्लू में जलौड़ी जोत पर हिमपात से आनी-रामपुर नेशनल हाईवे बंद हो गया है.

कुफरी और नारकंडा में ताजा हिमपात

शिमला जिले के कुफरी और नारकंडा में ताजा हिमपात से सारी घाटी बर्फ की चादर से सेफद हो गई है. शिमला रामपुर हाईवे पर आवाजाही पर असर पड़ा है और यहां पर हाईवे पर सफेद चादर बिछने से फिसलन बड़ी है. नारकंडा में भी ताजा हिमपात हुआ है. शिमला पुलिस के अनुसार, जिले के रोहड़ू सहित टिक्कर, भालून, जंगल और चांसल में हल्की बर्फबारी हुई है. बाकी स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हो रही है. पूरे क्षेत्र में सार्वजनिक सेवाएं सामान्य और चालू हैं. नारकंडा क्षेत्र में बर्फबारी जारी है. फिलहाल नारकंडा में एनएच05 पर 2/3 इंच बर्फ जमा हो चुकी है. यातायात को सैंज से शिमला की ओर लुहरी/सुन्नी के रास्ते मोड़ दिया गया है. पानी और बिजली की आपूर्ति सामान्य है.

वहीं, जानकारी मिली है कि बर्फ़बारी के चलते मनाली से आगे सोलंग, अटल टनल, लाहुल की तरफ सिर्फ 4 x 4 क्षमता वाले वाहनों को ही जाने की अनुमति है. शेष वाहन चालकों से मनाली में ही रुके रहने का अनुरोध किया गया है और केलांग से मनाली की तरफ भी इसी तरह का नियम रहेगा.

शिमला के कुफरी में बर्फ में मस्ती करते सैलानी.

कांगड़ा में भर्ती प्रक्रिया रद्द

कांगड़ा जिल के लिए पुलिस भर्ती प्रक्रिया के लिए गुरुवार को आवदेकों को बुलाया गया था, लेकिन बारिश के कारण पहले दिन की भर्ती प्रक्रिया रद्द कर दी गई है. अब भर्ती प्रक्रिया में गुरुवार को भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को 7 मार्च के लिए बुलाया गया है. बता दें कि भर्ती का शेड्यूल 20 फरवरी से 3 मार्च तक है. कांगड़ा जिले के लिए 31,000 युवाओं ने आवेदन किया है और गुरुवार से युवा अपना दमखम दिखाने मैदान में उतरने वाले थे, लेकिन बारिश ने खलल डाल दिया.

homehimachal-pradesh

नारकंडा-कुफरी-मनाली में बर्फबारी, कांगड़ा में बारिश से पुलिस भर्ती टली

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन