नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करना पड़ा युवक को भारी, घरवालों ने सिखाया सबक

Last Updated:
गाजियाबाद से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. मोदीनगर इलाके में एक युवक पिछले काफी दिनों से नाबालिक छात्रा से छेड़छाड़ कर रहा था, जिसके बाद लड़की के घरवालों ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई.

पहले छात्रा छेड़छाड़; फिर फोटो वायरल करने की धमकी: छात्रा को स्कूल जाते समय रोका
हाइलाइट्स
- गाजियाबाद में नाबालिक छात्रा से छेड़छाड़ का मामला.
- आरोपी ने फोटो खींचकर वायरल करने की धमकी दी.
- पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया.
ग्रेटर नोएडा: गाजियाबाद के मोदीनगर में एक नाबालिक छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. कॉलोनी का एक युवक 16 वर्षीय कक्षा 11 की छात्रा को लंबे समय से परेशान कर रहा था. 2 दिन पहले की घटना में आरोपी ने स्कूल से लौट रही छात्रा का रास्ता रोक लिया. उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. आरोपी ने छात्र के कंधे पर हाथ रखकर फोटो खींच ली और फिर इस फोटो को वायरल करने की धमकी दे रहा था.
छात्रा की मां ने दर्ज कराई शिकायत
छात्रा की मां ने मोदीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि आरोपी रोहित उनकी बेटी को स्कूल आते जाते परेशान करता है. डर की वजह से छात्रा ने घर पर कुछ नहीं बताया था. अब इतना डर गई है कि घर से बाहर निकलने में भी उसे डर लग रहा है.
शिकायत के आधार पर दर्ज हुआ मामला
जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि एसीपी मोदीनगर में जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी रोहित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें लगा दी गई है. छापेमारी की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Greater Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
March 13, 2025, 12:37 IST
