नहीं सुधरी राजस्थान की हवा, गंगानगर का AQI सबसे ज्यादा हुआ दर्ज, जानें कारण?
Last Updated:
Rajasthan Air Pollution: पिछले कुछ दिनों से राजस्थान में हवा की स्थिति अच्छी नहीं देखी जा रही है. AQI रिपोर्ट के आधार पर देखें तो आज शहरों की प्रदूषण स्थिति खराब है. अधिकांश शहरों की AQI पिछले कई दिनों से 150 …और पढ़ें
ग्राफ में सबसे अधिक AQI गंगानगर में दर्ज किया गया
हाइलाइट्स
- गंगानगर का AQI 190 किया गया दर्ज
- भरतपुर का AQI 93 किया गया दर्ज
- जयपुर का AQI 126 किया गया दर्ज
जयपुर:- राजस्थान में कुछ शहरों में वायु में प्रदूषण में बढ़ोतरी देखी जा रही है, तो वहीं कुछ शहरों में कमी देखी जा रही है. आज दर्ज की गई AQI रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान की हवा में प्रदूषण की स्थिति में कल के मुकाबले बढ़ोतरी हुई है. मौसम विभाग ने राज्य के प्रदूषण स्तर को Poor (खराब हवा) की श्रेणी में डाला है. बता दें, कि हवा की यह स्थिति अच्छी नहीं है. जहां कल राज्य का AQI 126 था, वहीं आज ऑल ओवर लाइव AQI 128 दर्ज किया गया है. यानी आज के प्रदूषण स्तर में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.
जयपुर का AQI 126 दर्ज किया गया
AQI रिपोर्ट के आधार पर देखें तो आज शहरों की प्रदूषण स्थिति खराब है. अधिकांश शहरों की AQI पिछले कई दिनों से 150 के आसपास है. आज ग्राफ में सबसे अधिक AQI गंगानगर में दर्ज किया गया है. आज यहां का AQI 190 है. जो बहुत ज्यादा खराब स्थिति में है. मौसम विभाग ने गंगानगर की हवा को Unhealthy की श्रेणी में डाला है. इसके अलावा राजधानी जयपुर में 126 AQI दर्ज की गई है.
इन शहरों की हवा सबसे खराब
विभाग की AQI रिपोर्ट के अनुसार आज राजस्थान के कुछ शहरों का AQI 150 के आसपास है. रिपोर्ट के अनुसार गंगानगर में 190, फलोदी में 153, कोटा में 156, जोधपुर में 156, बीकानेर में 165, भिवाड़ी में 157, चूरू में 143 और जालौर में 140, AQI दर्ज किया गया है. इन सभी शहरों के हवा की खराब स्थिति है. वहीं, इसके अलावा आज साफ हवा वाले शहरों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. आज सबसे कम AQI भरतपुर में 93, चितौड़गढ़ में 94, भीलवाड़ा में 97 औरटोंक में 100 दर्ज किया गया है.
जानिए अधिक AQI से खतरा क्यों
मौसम विभाग के अनुसार AQI अधिक होने से बीमार लोगों को समस्याएं आती हैं. इसके अलावा अधिक संवेदनशील लोगों को अधिक परेशानी हो सकती है. AQI जितना अधिक होगा, वायु प्रदूषण का स्तर उतना ही अधिक होगा और स्वास्थ्य संबंधी चिंता उतनी ही अधिक होगी. 100 या उससे कम का AQI अच्छी वायु गुणवत्ता को दर्शाता है, जबकि 250 से 300 से अधिक का AQI खतरनाक वायु गुणवत्ता को दर्शाता है.
Jaipur,Rajasthan
February 06, 2025, 08:16 IST