नहीं देखी होगी ऐसी शवयात्रा! घरवालों ने कर दिया ऐसा काम कि वीडियो हुआ वायरल

Agency:News18 Bihar
Last Updated:
Viral News: बांका जिला के कटोरिया थाना क्षेत्र स्थित थेबरी गांव से गजब का मामला सामने आया है. 100 वर्षीय महिला की मौत के बाद घर वालों ने ऐसा काम कर दिया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, परिजनों ने 100 …और पढ़ें

बिहार के बांका में सामने आया यह अनोखा मामला
हाइलाइट्स
- बिहार में 100 वर्षीय महिला की शवयात्रा में डीजे बजाया गया.
- परिजनों ने अश्लील भोजपुरी गानों पर डांस किया.
- सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं.
बांका. आपने शादी समारोह में लोगों को डीजे की धुन पर नाचते देखा होगा. किसी विसर्जन या किसी जुलूस में भी लोगों को डीजे बजाकर बीच सड़क पर झूमते देखा होगा. लेकिन, बिहार से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. मामला बांका जिले से सामने आया है, जहां एक शव यात्रा के दौरान लोगों ने ऐसा कुछ काम कर दिया कि अब सोशल मीडिया पर यह मामला काफी वायरल हो रहा है.
किसी की मौत होने के बाद आमतौर पर लोग गम मनाते हैं. लोग उनकी शव यात्रा निकालते हैं और उनका अंतिम संस्कार करते हैं. लेकिन, बांका में शव यात्रा के दौरान ऐसा काम कर दिया कि अब लोग यह कहने लगे हैं कि बिहार इस नॉट फॉर बिगनर्स.
बांका जिला से सामने आया यह मामला
दरअसल, बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र में यह मामला सामने आया है. जहां थेबरी गांव में एक महिला की मौत के बाद उनके परिजनों ने ऐसा कुछ कर दिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. परिजनों ने बुजुर्ग महिला की मौत के बाद उनके अंतिम संस्कार में डीजे बुला लिया और डीजे पर अश्लील भोजपुरी गाना बजाकर डांस करने लगे. जानकारी के अनुसार थेबरी गांव निवासी नदिया देवी नामक एक महिला की मौत हो गई थी. करीब 100 वर्ष की आयु में नदिया देवी की मौत के बाद उनके अंतिम संस्कार को लेकर परिजनों के द्वारा शव यात्रा निकाली गई थी. जिस दौरान परिजनों ने यह काम किया है, परिजनों ने उनके मृत्यु को शोक के रूप में नहीं बल्कि उत्सव के रूप में मनाया है.
डीजे की धुन पर नाच रहे थे घर वाले
कटोरिया प्रखंड क्षेत्र के मौथाबड़ी पंचायत के थेबरी गांव में बुजुर्ग महिला की मौत के बाद उनकी शवयात्रा निकाली गई थी. महिला की मौत बीते 23 फरवरी को हो गई थी. नदिया देवी की मौत के बाद परिजनों को दुख तो था, लेकिन परिजनों का यह कहना था कि उनकी मौत 100 वर्ष की आयु में हुई है और वह अपनी आयु पूरी कर अच्छे से इस दुनिया से विदा हुई है. जिसके बाद उनके मौत को हंसी-खुशी उत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया और डीजे बुलाकर उनकी शवयात्रा निकाली गई. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिस पर लोगों की राय देखने को मिल रही है. कुछ लोग इसे सही बता रहे हैं, तो कुछ लोग इस संवेदनहीन बता कर इसकी आलोचना भी कर रहे हैं. बहरहाल, यह पूरा मामला अब चर्चा का विषय बना हुआ है.
February 25, 2025, 20:52 IST
