January 29, 2026
Trending

नरेंद्र मोदी जिंदाबाद… राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में ये क्या हुआ?

  • August 30, 2025
  • 0

Rahul Gandhi News: राहुल गांधी अभी बिहार में वोटर अधिकार यात्रा कर रहे हैं. बिहार में उनकी यात्रा आज एक बार फिर कुछ अलग कारण से चर्चा में

नरेंद्र मोदी जिंदाबाद… राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में ये क्या हुआ?
Rahul Gandhi News: राहुल गांधी अभी बिहार में वोटर अधिकार यात्रा कर रहे हैं. बिहार में उनकी यात्रा आज एक बार फिर कुछ अलग कारण से चर्चा में आ गई है. छपरा यानी सारण जिले में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी के सामने ही नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए गए. यात्रा के दौरान नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाने वालों ने राहुल गांधी को काले झंडे भी दिखाए.

Yashoraj IT Solutions

दरअसल, राहुल गांधी के नेतृत्व में आज यानी शनिवार को कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा सारण में पहुंची. यहां अखिलेश यादव भी राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ शामिल हुए. राहुल गांधी, अखिलेश यादव, तेजस्वी और महागठबंधन के कुछ अन्य नेता एक खुली जीप पर सवार थे और उन्होंने जगह-जगह उत्साही भीड़ का अभिवादन स्वीकार किया. तभी नीचे खड़ी भीड़ से नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए गए. इतना ही नहीं, नारे लगाने वालों ने राहुल गांधी को काले झंडे भी दिखाए.

राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में यह दूसरी बार है, जब यात्रा किसी अन्य कारणों से सुर्खियों में आई है. इससे पहले दरभंगा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव वाले मंच से पीएम मोदी का अपमान किया गया. आरोपी रफीक ने पीएम मोदी की मां को गाली दी थी. हालांकि, इसके बाद उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और उसे जेल में भेज दिया गया.

कौन-कौन हो चुके शामिल

बहरहाल, सपा चीफ अखिलेश यादव से पहले डीएमके नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन और कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता इस यात्रा में शामिल हो चुके हैं. कांग्रेस के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘आज सुबह, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी सारण में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल हुए.’ उन्होंने कहा, ‘लोकतंत्र की रक्षा के लिए इस ऐतिहासिक आंदोलन में उनका स्वागत है. वे भाजपा के इशारों पर हो रहे लोकतंत्र के विनाश के खिलाफ हमारी लड़ाई में एक अडिग सहयोगी रहे हैं और उत्तर प्रदेश और देश भर में गरीबों और वंचितों की एक मजबूत आवाज रहे हैं.’

यात्रा का 14वां दिन

दरअसल, यात्रा का आज 14वां दिन है और आगामी सोमवार को पटना में पैदल मार्च से पहले वाहन के जरिए यह आखिरी दिन की यात्रा है. सासाराम से 17 अगस्त को शुरू हुई 16 दिवसीय यात्रा एक सितंबर को पटना में ‘‘विशाल पैदल मार्च’’ के साथ समाप्त होगी. बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

कहां-कहां हो गई यात्रा

यह यात्रा अब तक रोहतास, औरंगाबाद, गयाजी, नवादा, शेखपुरा, नालंदा, लखीसराय, मुंगेर, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज और सीवान से होकर गुजर चुकी है.  अब यह यात्रा सारण के बाद भोजपुर से गुजरेगी.

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar