नंद बाबा दुग्ध मिशन का उठाएं लाभ, पशुपालन के लिए लाखों रुपये देगी यूपी सरकार

Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
nand baba dugdh mission: सरकार पशुपालकों को आगे बढ़ने का अवसर देते हुए उनके लिए नंद बाबा दुग्ध मिशन विकास योजना चला रही है. इसके तहत…

नंद बाबा दुग्ध मिशन योजना
चंदौली: उत्तर प्रदेश के पशुपालक आर्थिक रूप से खुशहाल और समृद्धि हो सकें इसके लिए सरकार नंद बाबा दुग्ध मिशन विकास योजना चला रही है. इस योजना में पशुपालन के लिए जरूरी चारा काटने की मशीन से लेकर अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. इसके लिए पशुपालकों को आर्थिक अनुदान भी दिया जाएगा. चंदौली जिले के लोग भी इसका लाभ उठा सकते हैं. चंदौली जिले में इसके लाभार्थियों का चयन जल्द ही किया जाने वाला है.
ई-लाटरी के जरिए लाभार्थियों का होगा चयन
इस योजना में करीब 20 पशुपालकों ने आवेदन किया है. जल्द ही ई-लाटरी के जरिए जिला स्तरीय समिति लाभार्थियों का चयन करेगी. फिलहाल पशु पालन विभाग की ओर से प्राप्त आवेदनों का सत्यापन किया जा रहा है. प्रदेश सरकार की ओर से गोवंश संरक्षण और संवर्धन के साथ ही गोपालकों को मदद मुहैया कराने के उद्देश्य से नंद बाबा दुग्ध मिशन के तहत 3 विकास योजनाएं शुरू की गई हैं. इससे गोपालन को प्रोत्साहन मिलने के साथ ही पशुपालकों का आर्थिक विकास होगा.
4 इकाई स्थापित करने का लक्ष्य
बता दें कि नंदनी कृषक समृद्धि मिनी योजना में जिले में 4 इकाई स्थापित करने का लक्ष्य है. इसमें 10 – स्वदेशी उन्नत नस्ल की गायों का क्रय प्रदेश के बाहर से किया जाएगा. योजना में पशु पालन विभाग को कुल 20 आवेदन प्राप्त हुए हैं. योजना में पशुबाड़ा निर्माण के लिए 0.2 एकड़ और चारा उत्पादन के लिए 0.8 एकड़ भूमि का होना अनिवार्य है. 3 वर्षों के लिए पशु बीमा कराना जरूरी है. योजना का 15 प्रतिशत यानि 3.54 लाख रुपये लाभार्थी की ओर से 35 प्रतिशत अर्थात 8.26 लाख रुपये बैंक ऋण के रूप में और 50 प्रतिशत यानि 11 लाख 80 हजार रुपये अनुदान से प्राप्त होगा. गायों की नस्ल साहिवाल, गिर और थारपारकर और उन नस्लों के मानक के अनुरूप दुग्ध उत्पादक होना चाहिए.
3 विकास योजनाएं संचालित
इस सम्बंध में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. महेश चन्द्र ने बताया कि जिले में नंद बाबा दुग्ध मिशन के तहत 3 विकास योजनाएं संचालित की जा रही है. इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों ने आवेदन किया है. जल्द ही जिला स्तरीय समिति की ओर से चयन की प्रक्रिया की जाएगी.
Chandauli,Uttar Pradesh
January 21, 2025, 23:50 IST
