धोनी की चाल रोहित बेहाल…आईपीएल में बना डाला शर्मनाक रिकॉर्ड

Last Updated:
रोहित शर्मा ने आईपीएल के मौजूदा सीजन की शुरुआत बेहद खराब की है. पहले मैच में ही उन्हें धोनी की चाल के आगे हाथियार डालने पड़े. सीएसके के खिलाफ मुकाबले में रोहित खाता भी नहीं खोल सके. वह 4 गेंद खेलने के बाद तेज ग…और पढ़ें

रोहित शर्मा 18वीं बार जीरो पर आउट हुए.
हाइलाइट्स
- रोहित शर्मा आईपीएल में 18वीं बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए
- खलील अहमद ने हिटमैन को पहले ओवर में किया आउट
- रोहित शर्मा 4 गेंद खेलकर भी नहीं खोल सके खाता
नई दिल्ली. रोहित शर्मा के लिए एमएस धोनी ने जो जाल बिछाया था उसमें हिटमैन आसानी से फंस गए. चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मुकाबले में रोहित 4 गेंद खेलने के बावजूद खाता तक नहीं खोल पाए और पहले ओवर में भी पवेलियन लौट गए. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद रोहित का टी20 में यह पहला डक है. लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज खलील अहमद की लेंथ गेंद को फ्लिक करने की कोशिश कमें रोहित सीधा शिवम दुबे को मिडविकेट पर कैच थमा बैठे. इसके साथ ही उनके नाम शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया. रोहित आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले ग्लेन मैक्सवेल के साथ ज्वॉइंट रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद एक ओर जहां विराट कोहली ने आईपीएल के इस सीजन में धमाकेदार आगाज किया वहीं मुंबई इंडियंस के ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए आगाज अच्छा नहीं रहा.रोहित शर्मा की फॉर्म ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बेहद खराब रही जिसके बाद उन्हें आलोचना झेलनी पड़ी. खराब फॉर्म के चलते रोहित ने सिडनी टेस्ट से खुद को ड्रॉप भी कर दिया था. इसके बाद भारत लौटने के बाद उन्होंने फॉर्म में वापसी की और वनडे सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक जड़ा. चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में उन्होंने हाफ सेंचुरी जड़ी.
ईशान किशन का तूफान… मैदान पर गदर मचाकर किसे भेजा फ्लाइंग किस, उधर खुशी से झूम उठी काव्या मारन
रोहित 18वीं बार जीरो पर आउट हुए
रोहित शर्मा आईपीएल में सबसे ज्यादा बाद जीरो पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस दौरान दिनेश कार्तिक और ग्लेन मैक्सवेल की बराबरी कर ली जो आईपीएल में सर्वाधिक 18 बार खाता नहीं खोल पाए हैं. अब रोहित ने भी अठारह बार आईपीएल में जीरो पर आउट होने का अनचाहा रिकॉर्ड बना डाला. इस लिस्ट में सुनील नरेन और पीयूष चावल संयुक्त रूप से 16 नंबर के साथ दूसरे नंबर पर हैं
रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में 5 शतक जड़ चुके हैं
रोहित शर्मा वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन बार डबल सेंचुरी जड़ चुके हैं जिसमें वर्ल्ड रिकॉर्ड 264 रन की पारी भी शामिल है. उनके नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 शतक दर्ज हैं.आईपीएल में रोहित 258 मैचों में 6628 रन बना चुके हैं जिसमें उनका औसत 30 से कम है और दो सेंचुरी शामिल है.
धोनी ने खलील को सीएसके के साथ जोड़ा
खलील अहमद को एमएस धोनी के कहने पर ही सीएसके के साथ जोड़ा गया. पिछले कुछ समय से यह गेंदबाज गेंदबाजी में ऑफ कलर था लेकिन धोनी ने इसे आत्मविश्वास दिया. बेशक सीएसके के कप्तान रितुराज गायकवाड़ हैं लेकिन मुंबई के खिलाफ खलील को पहला ओवर देने का फैसला धोनी का ही होगा.उन्हें पता था कि खलील शुरू में रोहित को फंसा सकते हैं और हुआ भी वहीं.
