धान-मक्का छोड़ इस फसल से कमाए लाखों! इस किसान की कमाई जानकर चौंक जाएंगे

Last Updated:
Telangana: निजामाबाद के युवा किसान नवीन ने पारंपरिक खेती छोड़ फूलों की खेती अपनाई. दो एकड़ जमीन में बंटी, चांदनी, गेलिंडा और लिली उगाकर वे हर महीने एक लाख रुपये तक कमा रहे हैं.

खेती के टिप्स
निजामाबाद जिले के अरमुर मंडल के पिपरी गांव के युवा किसान नवीन ने पारंपरिक फसलों को छोड़कर फूलों की खेती का रुख किया. पहले वे चावल, मक्का, हल्दी और ज्वार जैसी फसलें उगाते थे, लेकिन पिछले आठ वर्षों से उन्होंने फूलों की खेती शुरू की, जिससे उन्हें जबरदस्त मुनाफा हो रहा है.
दो एकड़ में कर रहे फूलों की खेती
नवीन दो एकड़ जमीन में बंटी, चांदनी, गेलिंडा और लिली जैसे फूलों की खेती कर रहे हैं. पारंपरिक खेती की तुलना में फूलों की खेती में लागत कम आती है और मुनाफा अधिक होता है. यही वजह है कि उन्होंने पूरी तरह से इस दिशा में कदम बढ़ाया और अब हर महीने एक लाख रुपये तक की कमाई कर रहे हैं.
चार महीने में तैयार होती हैं फसलें
नवीन ने लोकल 18 को बताया कि बंटी और गेलिंडा फूलों की फसलें लगभग चार महीने में तैयार हो जाती हैं. वहीं, चांदनी फूल की फसल विशेष रूप से सर्दियों में ही उगती है. लिली की खेती भी इसी समय होती है. इन सभी फूलों की खेती से उन्हें सालभर अच्छा उत्पादन और लाभ मिलता है.
फूलों के बाजार मूल्य से हो रही अच्छी कमाई
बंटी का थोक बाजार में भाव 40 रुपये प्रति किलोग्राम, चांदनी का 80 रुपये प्रति किलोग्राम, गेलिंडा का 35 रुपये प्रति किलोग्राम और लिली का 100 रुपये प्रति किलोग्राम है. प्रतिदिन नवीन को करीब 15 किलोग्राम बंटी, 10 किलोग्राम चांदनी, 15 किलोग्राम गेलिंडा और 10 किलोग्राम लिली की उपज मिलती है, जिससे वे अच्छी कमाई कर रहे हैं.
किसानों के लिए बन रहे प्रेरणा
नवीन की सफलता की कहानी अब इलाके के दूसरे किसानों को भी प्रेरित कर रही है. पारंपरिक खेती की सीमित आय से परेशान किसान अब फूलों की खेती की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे उन्हें अधिक लाभ मिलने की संभावना है. नवीन का कहना है कि सही तकनीक और मेहनत से कोई भी किसान फूलों की खेती कर अच्छी कमाई कर सकता है.
March 09, 2025, 20:38 IST
