Trending

धरती से आसमान… कर्तव्य पथ पर देश की आन, बान और शान की झलक

अधिक पढ़ें

Republic Day 2025 Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचे, जहां उन्होंने शहीद नायकों को श्रद्धांजलि दी. इससे पहले पीएम मोदी ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश के लोगों को बधाई दी और संविधान निर्माताओं को याद किया. प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं! आज हम अपने गौरवशाली गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. इस अवसर पर हम उन सभी महान विभूतियों को नमन करते हैं, जिन्होंने हमारा संविधान बनाकर यह सुनिश्चित किया कि हमारी विकास यात्रा लोकतंत्र, गरिमा और एकता पर आधारित हो. यह राष्ट्रीय उत्सव हमारे संविधान के मूल्यों को संरक्षित करने के साथ ही एक सशक्त और समृद्ध भारत बनाने की दिशा में हमारे प्रयासों को और मजबूत करे, यही कामना है.’

भारत रविवार, 26 जनवरी, 2025 को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान अपनी सैन्य शक्ति और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस वर्ष भारत के संविधान के लागू होने की 75वीं वर्षगांठ है और इस अवसर पर झांकी का विषय “स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास” है. गणतंत्र दिवस समारोह के तहत परेड सुबह करीब 10:30 बजे कर्तव्य पथ पर शुरू होगी.

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे, जो एक महत्वपूर्ण कूटनीतिक मील का पत्थर साबित होगा. क्योंकि वे भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने वाले चौथे इंडोनेशियाई राष्ट्रपति बन गए हैं. इंडोनेशिया के पहले राष्ट्रपति सुकर्णो 1950 में भारत के पहले गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि थे. सुबियांटो के प्रतिनिधिमंडल में इंडोनेशिया से 352 सदस्यीय मार्चिंग और बैंड दल शामिल होगा.

गणतंत्र दिवस परेड… मिनट टू मिनट 

10:05: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय समर स्मारक पर पहुंचेंगे. शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे और 2 मिनट का मौन रखेंगे.
10:17: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सलामी मंच पर
10:19: राष्ट्रपति के अंगरक्षक सलामी मंच के पास
10:20: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति बग्घी में पहुंचेंगे
10:29: 21 तोपों की सलामी
10:30: राष्ट्रीय ध्वज का फहराया जाएगा
10:31: “सारे जहां से अच्छा” के धुन पर 120 कलाकार गाएंगे
10:35: परेड कमांडर – लेफ्टिनेंट जनरल भवनीश कुमार आएंगे
10:36: परेड उप कमांडर – मेजर जनरल सुमित मेहता आएंगे
10:38: परम वीर चक्र और अशोक चक्र विजेताओं का सम्मान
10:42: इंडोनेशिया का बैंड और मार्चिंग दस्ता आएगा
10:43: 61 कैवेलरी
10:44: टी 90 टैंक
10:45: नाग मिसाइल सिस्टम
10:46: क्विक रिएक्शन फाइटिंग व्हीकल
10:47: मल्टी बैरल रॉकेट लांचर ग्रैड
10:48: पिनाका मल्टी लांचर रॉकेट सिस्टम
10:49: ब्रह्मोस
10:50: इंटीग्रेटेड बैटल फील्ड सर्विलांस सिस्टम
10:51: शार्ट स्पैन ब्रिजिंग सिस्टम
10:52: आकाश वेपन सिस्टम
10:53: फ्लाई पास्ट: एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर्स
10:54: ब्रिगेड ऑफ द गार्ड्स
10:55: द जाट रेजिमेंट
10:56: द गढ़वाल राइफल्स
10:57: द महार रेजिमेंट
10:58: द जम्मू एंड कश्मीर राइफल्स रेजिमेंट
10:59: कॉर्प्स ऑफ सिग्नल्स
11:00: वेटरन्स की झांकी – ‘विकसित भारत की ओर सदैव अग्रसर’
11:01: भारतीय नौसेना
11:02: भारतीय वायुसेना
11:03: भारतीय सशस्त्र सेना (सेना के तीनों अंग)
11:04: डीआरडीओ का रक्षा कवच
11:05: प्रलय 400 किमी रेंज वाला जमीन से जमीन पर मार करने वाला मिसाइल
11:06: असम राइफल्स।
11:07: इंडियन कोस्ट गार्ड
11:08: सीआरपीएफ
11:09: आरपीएफ
11:10: दिल्ली पुलिस
11:11: बीएसएफ का ऊंट दस्ता
11:12: नेशनल कैडेट कोर
11:13: नेशनल सर्विस स्कीम
11:14: मिक्स्ड पाइप्स एंड ड्रम्स बैंड
11:15: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
11:16: जनजाति कार्य मंत्रालय
11:17: गोवा
11:18: उत्तराखंड
11:19: हरियाणा
11:20: झारखंड
11:21: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
11:22: गुजरात
11:23: आंध्र प्रदेश
11:24: पंजाब
11:25: नवीन और नवीकरण ऊर्जा मंत्रालय
11:26: ग्रामीण विकास मंत्रालय
11:27: उत्तर प्रदेश महाकुंभ
11:28: बिहार
11:29: वित्तीय सेवाएं विभाग
11:30: मध्य प्रदेश
11:31: मौसम विभाग
11:32: पशुपालन एवं डेयरी विभाग
11:33: त्रिपुरा
11:34: कर्नाटक
11:35: दिल्ली
11:36: दादर एंड नागर हवेली और दमन एंड दीव
11:37: पश्चिम बंगाल
11:38: चंडीगढ़
11:39: संस्कृति मंत्रालय
11:40: केंद्रीय लोक निर्माण विभाग
11:42: 5000 लोक और आदिवासी कलाकारों का समूह – बिरसा मुंडा के जन्म के 150 साल
11:54: कॉर्प्स ऑफ सिग्नल्स टीम का मोटर साइकिल राइडर डिस्प्ले (डेयर डेविल्स)
11:58: फ्लाई पास्ट: 4 MI 17 V5, 3 MIG 29, 3 अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर, 2 डोर्नियर, 1 N32, 3 डोर्नियर (कोस्ट गार्ड), 1 C-130, 2 C-295, 1 P-8I, 2 सुखोई, 1 C-17, 5 जगुआर, 6 रफाल, 3 सुखोई, 1 रफाल

परेड में भारत सैन्य कौशल, सांस्कृतिक विविधता और विकास का मिश्रण प्रदर्शित करेगा. परेड के दौरान पहली बार ब्रह्मोस मिसाइल, पिनाका मल्टी-लॉन्चर रॉकेट सिस्टम और आकाश हथियार प्रणाली जैसे सैन्य प्लेटफॉर्म प्रदर्शित किए जाएंगे. साथ ही सेना की बैटल सर्विलांस सिस्टम ‘संजय’ और DRDO की सतह से सतह पर मार करने वाली सामरिक मिसाइल ‘प्रलय’ भी प्रदर्शित की जाएगी.

परेड में विभिन्न टुकड़ियां शामिल होंगी, जिसमें तीनों सेनाओं की झांकी भी शामिल होगी जो भारत के सशस्त्र बलों के बीच एकजुटता की भावना को उजागर करेगी. “सशक्त और सुरक्षित भारत” थीम वाली झांकी में युद्ध के मैदान का परिदृश्य दिखाया जाएगा, जिसमें अर्जुन मुख्य युद्धक टैंक, तेजस लड़ाकू विमान और उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर जैसे स्वदेशी प्लेटफॉर्म का उपयोग करके जमीन, पानी और हवा में समन्वित संचालन शामिल होगा.

इस वर्ष का गणतंत्र दिवस इसलिए भी विशेष महत्व रखता है क्योंकि 1949 में अपनाया गया और 26 जनवरी, 1950 को लागू होने वाला भारत का संविधान 75 वर्ष पूरे कर रहा है. परेड का नेतृत्व राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी, जो राष्ट्र को संबोधित करेंगी. परेड से पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.

इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 5,000 सांस्कृतिक कलाकारों की भागीदारी होगी, जो पूरे कर्तव्य पथ पर एकता के ऐतिहासिक प्रदर्शन में प्रदर्शन करेंगे. वे शहनाई, सुंदरी, नादस्वरम और अन्य सहित भारत भर के पारंपरिक वाद्ययंत्रों का उपयोग करके “सारे जहां से अच्छा” बजाएंगे.

दिल्ली क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल भवनीश कुमार परेड की कमान संभालेंगे. जबकि मेजर जनरल सुमित मेहता परेड सेकेंड-इन-कमांड के रूप में काम करेंगे. उल्लेखनीय प्रतिभागियों में दो परमवीर चक्र पुरस्कार विजेता, सूबेदार मेजर (मानद कैप्टन) योगेंद्र सिंह यादव और सूबेदार मेजर संजय कुमार, दोनों कारगिल युद्ध के नायक, साथ ही अशोक चक्र पुरस्कार विजेता लेफ्टिनेंट कर्नल जस राम सिंह (सेवानिवृत्त) शामिल होंगे.

भारतीय सेना टी-90 ‘भीष्म’ टैंक, नाग मिसाइल सिस्टम और ब्रह्मोस मिसाइल सहित कई उन्नत सैन्य वाहनों और उपकरणों का प्रदर्शन करेगी. एक महत्वपूर्ण विशेषता सिग्नल कोर के साहसी लोगों द्वारा मोटरसाइकिल प्रदर्शन भी होगी, जिसका नेतृत्व कैप्टन आशीष राणा करेंगे. कैप्टन डिंपल सिंह भाटी परेड के दौरान राष्ट्रपति को सीढ़ी-जनित सलामी देने वाली सेना की पहली महिला अधिकारी बनकर इतिहास रचेंगी.

सैन्य प्रदर्शन के अलावा, 31 झांकियां कर्त्तव्य पथ पर चलेंगी, जो भारत के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की विविधता को प्रदर्शित करेंगी. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात और आंध्र प्रदेश जैसे राज्य अपनी-अपनी झांकियां प्रस्तुत करेंगे, जबकि दिल्ली और चंडीगढ़ जैसे केंद्र शासित प्रदेश भी भाग लेंगे.

गणतंत्र दिवस परेड का समापन भारतीय वायु सेना के 40 विमानों और भारतीय तटरक्षक बल के तीन डोर्नियर विमानों के शानदार फ्लाईपास्ट के साथ होगा. इस वर्ष का आयोजन भारत की सैन्य उपलब्धियों, सांस्कृतिक विरासत और संवैधानिक विरासत का ऐतिहासिक उत्सव होने का वादा करता है.

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन