दो लोगों ने दिखाया करतब, लड़कियां हुईं नाकाम तो छिड़ी बहस, ये आसान है या कठिन!

Last Updated:
दो शख्स का अनूठा करबत वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वे मजेदार अंदाज में चलते हैं. लेकिन वहीं दो लड़कियां इस कोशिश में नाकाम हो जाती हैं. ऐसे में यूजर्स में बहस छिड़ गई कि क्या ये काम आसान है या कठिन. वीडियो को …और पढ़ें

कई लोगों के लिए यह तय करना आसान नहीं है कि यह कठिन है या आसान (तस्वीर: Instagram video grab)
हाइलाइट्स
- दो शख्स का अनूठा करतब वीडियो वायरल हुआ
- लड़कियों ने कोशिश की लेकिन नाकाम रहीं
- लोगों में बहस छिड़ी कि यह आसान है या कठिन
सोशल मीडिया पर कई वीडियोज़ ऐसे होते हैं जिनमें लोगों के किए करबत हैरान कर देते हैं. इनमें से कुछ तो इतने मुश्किल लगते हैं कि लगता है कि कहीं ये वीडियो एडिटेड या एआई से तो नहीं बना है? वहीं कुछ वीडियो में किए गए काम लोगों को आसान तो लगते हैं. पर जब करने जाते हैं तो वो करते नहीं बनते हैं. ऐसे में हम ये सोचने पर मजबूर होते हैं कि वीडियो में ये किया कैसे गया. ऐसा लगता है कि इसी चक्कर में वीडियो वायरल हो गया है. ऐसा ही एक दिलचस्प वीडियो हमें मिला है जिसमें दो लोग मिल कर ऐसे चलते हैं कि आपको आसान लगे, लेकिन करने में यह मुश्किल हो जाता है.
दो शख्स का अनूठा करबत
वीडियो में हमें दो शख्स दिखाई दे रहे हैं. इसमें एक शख्स दूसरे के पीछे है और उसके पेट पर हाथ बांधे हुए हैं. वहीं उसके पैर तो जुड़े हुए हैं. लेकिन् दूसरे शख्स के पैर थोड़े फैले हुए हैं. दोनों बहुत ही मजेदार अंदाज में चल रहे हैं. एक बार आपको भी देखने में लगे कि यह शायद ज्यादा मुश्किल नहीं होगा. शायद आप कोशिश भी करके देख ले.
आसान नहीं है क्योंकि
पर वीडियो में हमें आगे ही पता चल जाता है कि यह आसान काम नहीं हैं. इसकी वजह यह है कि वीडियो में आगे दिखता है कि दो लड़कियां भी ऐसा ही कुछ करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन वे कामयाब होती दिखती नहीं हैं. ओर इसी कोशिश में दोनों जमीन कर गिर जाती हैं और उनकी हंसी भी निकल जाती है.
