देहरादून में लगी सोलो आर्ट्स एग्जीबिशन, देखें प्रमोद वडनेरकर के हाथों का जादू

Last Updated:
Dehradun News: महाराष्ट्र के मशहूर आर्टिस्ट प्रमोद वडनेरकर ने लोकल 18 से कहा कि वह पिछले 11 साल से पेंटिंग कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने कोई ट्रेनिंग नहीं ली है, बस उन्हें इसका शौक है.

देहरादून में पहली बार लगी सोलो आर्ट्स एग्जीबिशन.
देहरादून. एक तस्वीर कई शब्दों को बयां करती है और एक चित्रकार बिना बोले ही अपनी पेंटिंग के जरिए लोगों तक अलग-अलग मैसेज पहुंचाने का काम करता है. अगर आप उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के रहने वाले हैं और पेंटिंग का शौक रखते हैं, तो देहरादून में पहली बार चित्रा आर्ट गैलरी में सोलो आर्ट्स एग्जीबिशन आयोजित हो रही है. यहां महाराष्ट्र के मशहूर आर्टिस्ट, लेखक और कॉलमनिस्ट प्रमोद वडनेरकर की पेंटिंग्स की प्रदर्शनी लगी है. उन्होंने लोकल 18 के साथ बातचीत में कहा कि वह महाराष्ट्र के नागपुर के रहने वाले हैं. वह पेशे से सिविल इंजीनियर हैं, जिन्होंने कई डैम प्रोजेक्ट में काम किया है.
प्रमोद वडनेरकर ने कहा कि वह पिछले 11 साल से पेंटिंग कर रहे हैं. उन्होंने इसकी ट्रेनिंग नहीं ली, बस उन्हें इसका शौक था. पेंटिंग की कई तरह की खूबियां और पद्धतियां उन्होंने सीखीं लेकिन उनकी सबसे ज्यादा चर्चित विधा एब्स्ट्रैक्ट पेंटिंग है, जो लोगों को बहुत पसंद आती है. चित्रकला के कई प्रकारों में से एक एक्रेलिक एबस्ट्रैक्ट आर्ट में उन्हें विशेष रुचि थी और इसमें उन्हें महारत हासिल हुई. उन्होंने कहा कि अमूर्त कला यानी एब्स्ट्रैक्ट आर्ट में एक कैरेक्टर बनाने के लिए आकृतियों, रूपों, रंगों और रेखाओं की दृश्य भाषा का उपयोग किया जाता है. यह कला के पारंपरिक दृश्यों को दर्शाने में स्वतंत्र हो सकती है. एब्स्ट्रैक्ट आर्ट की खास बात यह है कि इसमें विशिष्ट विषय वस्तु का अभाव होता है. खास रंगों और आकृतियों का उपयोग विशेष विषयों के उपयोग के माध्यम से भावनाओं को दर्शाने में किया जाता है. वह चाकू और ब्राइट कलर से पेंटिंग करते हैं, जिसे देखकर लोग आकर्षित होते हैं.
कहां है चित्रा आर्ट गैलरी?
बता दें कि महाराष्ट्र के नागपुर निवासी प्रमोद वडनेरकर मशहूर लेखक, उपन्यासकार, नाटककार और गीतकार हैं, जो देहरादून में अपनी सुंदर पेंटिंग के साथ पहुंचे हैं. इससे पहले वह मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, पुणे और शिमला में भी सोलो आर्ट्स एग्जीबिशन कर चुके हैं. देहरादून के चित्रकला प्रेमियों के लिए उनकी पेंटिंग को करीब से जानने का यह अच्छा मौका है. बहरदाल अगर आप भी पेंटिंग के शौकीन हैं और आर्टिस्ट प्रमोद वडनेरकर की पेंटिंग देखना चाहते हैं, तो आप घंटाघर या बल्लूपुर फ्लाई ओवर से अलकापुरी आ सकते हैं, जहां चित्रा आर्ट गैलरी में सोलो आर्ट्स एग्जीबिशन आयोजित की गई है.
Dehradun,Uttarakhand
March 08, 2025, 23:32 IST
