देहरादून के संजय के हाथों में जादू, हूबहू पोर्ट्रेट देख यकीन नहीं होगा

Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:
Dehradun News: संजय ढौंडियाल ने लोकल 18 से कहा कि उनके पिता पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले थे, जो मसूरी आकर रहने लगे थे. उन्हें पेंटिंग करने का बहुत शौक था, इसलिए उन्होंने ट्रेनिंग ली और यह काम शुरू कर दिया.

संजय के पिता भी मशहूर चित्रकार थे.
देहरादून. उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. राजधानी देहरादून के संजय ढौंडियाल बहुत ही अच्छी चित्रकारी करते हैं. यह हुनर उन्हें अपने पिता से विरासत में मिला है. संजय ने लोकल 18 को बताया कि उनके पिता पोर्ट्रेट बनाया करते थे. मसूरी में कला निकेतन में पिछले 75 से 80 सालों से वह यह काम कर रहे थे. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का पोर्ट्रेट बनाया था. इसके अलावा कई अंग्रेज भी उनसे अपनी तस्वीर बनवाया करते थे. संजय ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी माताजी की पेंटिंग बनाई है. तस्वीरों के जरिए अपनी यादों को सहजने के लिए कई लोग संजय से तस्वीर पेंटिंग बनवाते हैं, जो हूबहू मोबाइल द्वारा खींची गई फोटो की तरह नजर आती है. आप संजय से 4 से 10 हजार रुपये में अपना पोर्ट्रेट बनवा सकते हैं.
संजय ढौंडियाल ने कहा कि उनके पिता पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले थे, जो मसूरी आकर रहने लगे थे. उन्हें पेंटिंग करने का बहुत शौक था, इसलिए उन्होंने ट्रेनिंग ली और यह काम शुरू कर दिया. उन्होंने मसूरी में स्थित ब्रिटिश कालीन चित्रशाला के जरिए आजादी से पहले अंग्रेजों के पोर्ट्रेट बनाए थे जबकि स्वतंत्रता आंदोलन के समय महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी तक की पेंटिंग बनाई थी. उन्होंने बताया कि मसूरी की लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में जो भी बड़े दिग्गज नेता आते, तो उनके पिता विशम्बर दत्त को बुलाया जाता था. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित नेहरू को पोर्ट्रेट बनाकर भेंट किया था.
संजय ने बनाई पीएम मोदी की पेंटिंग
संजय बताते हैं कि पुरानी चित्रशाला में आग लगने के बाद उन्होंने माल रोड पर कला निकेतन के नाम से एक और आर्ट गैलरी शुरू की, जहां वह खूबसूरत पेंटिंग बनाते हैं. संजय भी अपने पिता की इस विरासत को लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने पीएम मोदी और उनकी माताजी की पेंटिंग बनाई. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी का पोर्ट्रेट भी बनाया, जो एकदम फोटो की तरह नजर आता है. संजय की पेंटिंग राष्ट्रपति भवन, उत्तराखंड सचिवालय के अलावा स्विट्जरलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में भी भेजी गई हैं. अगर आप भी किसी को तोहफे में उनका पोर्ट्रेट देना चाहते हैं, तो आप संजय से उनके मोबाइल नंबर 9897272572 पर संपर्क कर सकते हैं.
Dehradun,Uttarakhand
February 14, 2025, 18:33 IST
