दूसरी औरत के प्यार में अंधा हुआ सुपरस्टार, 3 महीने प्रेग्नेंट बीवी को दिया छोड

बॉलीवुड की चमक-धमक और रेड कार्पेट्स की दुनिया के पीछे की एक कड़वी सच्चाई भी है. कई बार दिल तोड़ने वाली कहानियां सामने आती है. हैरानी तो तब होती है जब सुपरस्टार्स से जुड़ी चौंकाने वाली चीजें सामने आती है. हाल में ही सीमा कपूर ने विस्फोटक इंटरव्यू दिया. जहां उन्होंने अपने एक्स हसबैंड और स्वर्गीय एक्टर ओम पुरी को लेकर चौंकाने वाली बातें बताईं. उन्होंने खुलासा किया कि पूर्व पति ने उन्हें धोखा दिया था. उनके एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह से उनकी हंसती खेलती जिंदगी तबाह हो गई थी.
एक्टर अन्नू कपूर की बहन सीमा की शादी ओम पुरी से हुई थी. मगर दोनों का रिश्ता दुखद मोड़ पर खत्म हुआ. हालात ये थे कि कोर्ट तक जाना पड़ा था. अब हालिया इंटरव्यू में सीमा कपूर ने कई बड़ी बातों का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि जब वह प्रेग्नेंट थीं तब ओम पुरी उन्हें छोड़कर चले गए थे. तब भाई अन्नू कपूर और उनकी फैमिली ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया. वह तो पाई पाई के लिए भी मोहताज हो गई थीं.
ओम पुरी की पूर्व पत्नी ने किए चौंकाने वाले खुलासे
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में, सीमा कपूर ने बताया कि अन्नू कपूर ने उनके तलाक के केस के लिए यश चोपड़ा से 5,000 रुपये उधार लिए थे. वह बताती हैं कि उन्होंने ओम पुरी से शादी के बाद उन्हें धोखा देने के कारण तलाक ले दिया था. उन्होंने कहा, “मेरे परिवार ने कहा कि वे अंत तक लड़ेंगे. अन्नू भाई ने कहा कि वह उन्हें सुप्रीम कोर्ट तक ले जाएंगे. वह अपना घर-बार बेच देने को भी तैयार हो गए थे. मेरी भाभी ने तो अपने गहने तक बेचने की बात कह दी थी. लेकिन मेरा पूरा परिवार मेरे साथ था.”
हंगामा करती थीं नंदिता
सीमा कपूर ने बताया कि उनकी जिंदगी में ये भूचाल तब आया जब वह 3 महीने प्रेग्नेंट थीं. ओम पुरी की जिंदगी में जर्नलिस्ट नंदिता आ गई थीं. वह दावा करती हैं कि वह जानबूझकर उन्हें फोन किया करती थीं. पुरी साहब बहुत ज्यादा पीते थे और नंदिता हंगामा करती थीं. रोज-रोज के कलेश से तंग आकर उन्होंने पति का घर छोड़ने का फैसला लिया. इस बारे में बात करते हुए सीमा ने कहा:
एक रात, मैंने सबकुछ छोड़ने का फैसला किया. मैं तीन महीने प्रेग्नेंट थीं. उस मुश्किल वक्त में मुझे अकेला छोड़ दिया था. एक बार तो उन्होंने अपने सेकेट्री के जरिए 25,000 रुपये भेजे. मैंने इसे ठुकरा दिया, और उनका सेकेट्री मेरे पर भड़कते हुए कहा, ‘यह अहंकार ही तुम्हें बर्बाद कर रहा है’. वो शख्स ये नहीं समझ पाया कि वो पैसे लेना मेरा अहंकार नहीं बल्कि आत्मसम्मान था जिसे मैं कभी भी गंवाना नहीं चाहती थी.
सीमा उस वक्त बुरी तरह टूट गई थीं. उन्हें ये भी समझ आ रहा था कि उनके घर में आया तूफान एक दिन में थमने वाला नहीं है. ऐसे में उन्होंने अपनी मां से कहा कि वह कानूनी लड़ाई में नहीं पड़ना चाहती हैं. मगर परिवार ने उनके इस फैसले के खिलाफ था. सीमा कपूर ये भी बताती हैं कि जब वह एक वकील के पास गईं तो उस वकील ने सलाह दी कि वह अदालत में दावा करें कि ओम पुरी ने उन्हें मारा-पीटा ताकि उन्हें जेल भेजा जा सके, लेकिन सीमा ने ऐसा कुछ नहीं किया. सीमा ने बताया जो चीजें सच नहीं थीं उन्होंने वो बिल्कुल भी नहीं कहीं.
तलाक केस लड़ने के लिए यश चोपड़ा से लिए थे 5 हजार उधार
सीमा कपूर ये भी बताती हैं कि उन्होंने एलिमनी में पैसे जरूर लिए थे. क्योंकि उनके पास तलाक केस लड़ने के लिए भी पैसे नहीं थे. उस वक्त उनके भाई अन्नू कपूर ने यश चोपड़ा से 5,000 रुपये उधार लिए थे. इतना ही नहीं, जब ओम पुरी से उनकी शादी हुई थी तो भी परिवार ने काफी कर्जा लिया था. इस बारे में सीमा ने कहा:
मेरी शादी के लिए परिवार ने काफी कर्जा लिया था. पुरी साहब ने कुछ जमीन खरीदी थी, जिसका भुगतान पूरी तरह से नहीं हुआ था. मैं कोई गुजारा भत्ता नहीं लेना चाहती थी, लेकिन भाई ने मुझे याद दिलाया कि मां पर बहुत सारा कर्ज था. मुझे आज भी अच्छे से याद है कि भाई ने तब वकील को पैसे देने के लिए यश चोपड़ा से 5 हजार रुपये उधार लिए थे.
कितने रुपये मिले थे एलिमनी में
सीमा कपूर ने खुलासा किया कि ओम पुरी का पत्रकार नंदिता के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था. एक्टर ने सीमा संग 1991 में शादी की थी. मगर कुछ समय बाद पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में पता चला तो उन्होंने अलग होने का फैसला लिया. शुरुआत में वह तलाक नहीं लेना चाहती थीं क्योंकि पेट में 3 महीने का बच्चा पल रहा था. लेकिन चीजें बिगड़ती गई और दोनों तलाक का फैसला लिया. वह बच्चा भी न बचा. आगे चलकर सीमा को एलिमनी में 6 लाख रुपये मिले थे.
टूट गई दूसरी शादी
सीमा ने ये भी बताया कि ओम पुरी ने नंदिता से हॉलीवुड फिल्म ‘द सिटी ऑफ जॉय’ की शूटिंग के दौरान मुलाकात की थी, और उन्होंने 1993 में शादी कर ली. उनका एक बेटा है, इशान. लेकिन, 2013 में, नंदिता ने उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया, और वे अलग हो गए.
