दुल्हन को लेकर ससुराल पहुंचा युवक, रात में सोए साथ में, नींद खुलते ही रोने लगा

Last Updated:
Bride Runs Away with Nephew : दरभंगा के हायाघाट थाना क्षेत्र के बेहटा गांव के रणवीर भगत की शादी सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के सनहसपुर गांव में हुई थी. शादी के बाद दुल्हन आशा कुमारी को लेकर दूल्हा रणवीर ससुराल पहुंचा…और पढ़ें

दरभंगा के एक गांव में शादी के चार दिन बाद ही दुल्हन दूल्हे को छोड़कर भतीजे संग फरार हो गई.
दरभंगा. दरभंगा में एक दुल्हन चार दिन में ही अपने पति को छोड़ कर प्रेमी के साथ फरार हो गई. अब पति ने थाने पहुंचकर जेवरात और रुपयों को वापस दिलाने की गुहार लगाई है. हायाघाट थाना क्षेत्र के बेहटा गांव के रणवीर भगत से शादी हुई थी. 19 फरवरी को पत्नी को ससुराल सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के सनहसपुर गांव से अपने घर लाया. दोनों चार दिन तक साथ रहे. पूरे रीति-रिवाज से चार दिन बाद दुल्हन मायके लौट आई. दुल्हन आशा कुमारी आधी रात को बाथरूम जाने के बहाने निकली और फरार हो गई. पति को लगा आ जाएगी लेकिन सुबह दूल्हे के सास ने उठाया और पूछा आशा कहां है? दूल्हा ने कहा बाथरूम कहकर गई थी. तब दुल्हन की मां ने कहा वो भाग गई. इसके बाद दूल्हे के होश उड़ गए. जब खोजबीन की गई तो पता चला कि बगल के ही अनिल भगत के साथ दुल्हन का प्रेम प्रसंग चल रहा था और वो फरार हो गया. दो दिन बाद ही भागी दुल्हन ने शादी कर ली. दोनों ने अपनी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी.
अब थक हार कर बेचारा दुल्हा पूरे समाज में मजाक का पात्र बन थाने का चक्कर काट रहा है. थाने को आवेदन देकर कहा है कि अब उस दुल्हन से मेरा कोई संबंध नहीं है. मैं उसको नहीं रखूंगा. सिर्फ मेरे 75 हजार नगद और लाखों के जेवरात जो पत्नी ले गई है, वापस करवा दिया जाय.
‘तलाक’ के बाद पत्नी ने लगाया फोन, प्यार से बोली – ‘रात में तुम…’ खुशी-खुशी पहुंचा पति, फिर जो हुआ
दूल्हा रणवीर भगत ने आपबीती सुनाते हुए कहा, ‘दुल्हन आशा कुमारी मेरे घर आई. चार दिन रही. फिर मैं उसे लेकर ससुराल पहुंचा. रात 12 बजे तक हम दोनों साथ में लेटे रहे. फिर उसने वॉशरूम जाने की बात कही. मैंने 10 मिनट तक इंतजार किया. फिर मुझे नींद आ गई. सुबह-सुबह मेरी सास मेरे कमरे में आई और मुझे जगाया.पूछा आशा कहां है? मैंने कहा कि मुझे नहीं पता, बेटी आपकी है. फिर पता चला कि आशा कुमारी पड़ोस में रहने वाले युवक के साथ भाग गई है. दोनों ने शादी कर ली है. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर हैं. मेरे घर से 75 हजार रुपये और जेवर ले गई है.
दूल्हा के पिता राम स्वार्थ भगत ने बताया, ‘लड़की के घरवालों ने हमारे साथ धोखा किया है. उन्हें पहले से ही दुल्हन के प्रेम-प्रसंग की जानकारी थी.शादी में जो हमें गाड़ी दी है, वो दुल्हन के प्रेमी ने ही दी थी. जो लड़का दुल्हन को लेकर भागा है, उसके मां-बाप ने ही कन्यादान किया था. हमारी इज्जत के साथ खिलवाड़ हुआ. हमारे लड़के को बदनामी झेलनी पड़ रही है.’
Darbhanga,Bihar
March 07, 2025, 22:37 IST
