Trending

दुर्घटना होने पर ई-श्रम कार्ड वालों को मिलेगा पैसा, सभी मजदूर कर लें ये काम

Last Updated:

e-shram card: इस योजना का लाभ धोबी, दर्जी, माली, मोची, नाई, बुनकर, रिक्शा चालक, कूड़ा बीनने वाले, हाथ ठेला चलाने वाले, सब्जी विक्रेता, फुटकर व्यापारी, कुली, कैटरिंग में काम करने वाले…..

दुर्घटना होने पर ई-श्रम कार्ड वालों को मिलेगा पैसा, सभी मजदूर कर लें ये काम

सांकेतिक फोटो

चित्रकूट: असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों के लिए सरकार की ओर से राहत भरी खबर आई है. श्रम और रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार ने ई-श्रम कार्ड धारकों को दुर्घटना के कारण मृत्यु या दिव्यांगता की स्थिति में अनुग्रह राशि (ex-gratia) देने की घोषणा की है. इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र श्रमिकों को 20 मार्च 2025 तक आवेदन जमा करना होगा.

सहायक श्रमायुक्त आर.के. गुप्ता ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत वे सभी असंगठित कर्मकार पात्र होंगे जिन्होंने 26 अगस्त 2021 से 31 मार्च 2022 के बीच ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराया था और 31 मार्च 2022 से पहले किसी दुर्घटना के कारण मृत्यु या विकलांगता का शिकार हो गए थे.

कौन-कौन से श्रमिक होंगे पात्र
इस योजना का लाभ धोबी, दर्जी, माली, मोची, नाई, बुनकर, रिक्शा चालक, कूड़ा बीनने वाले, हाथ ठेला चलाने वाले, सब्जी विक्रेता, फुटकर व्यापारी, कुली, कैटरिंग में काम करने वाले, मोटर साइकिल/साइकिल मरम्मत करने वाले, गैराज कर्मकार, परिवहन क्षेत्र के श्रमिक, ऑटो चालक, सफाई कामगार, ढोल-बाजा बजाने वाले, टेंट हाउस कर्मकार, मछुआरे, बैलगाड़ी चालक, घरेलू उद्योग में लगे श्रमिक, पशुपालक, दुकानों में काम करने वाले मजदूर, नाविक, नट-नटनी, समाचार पत्र वितरक, ठेका मजदूर और खड्डी पर काम करने वाले जैसे कई अन्य श्रमिकों को मिलेगा.

मृत्यु और विकलांगता पर इतनी मिलेगी राशि
योजना के तहत लाभार्थियों को दुर्घटना में मृत्यु होने पर ₹2,00,000 की अनुग्रह पूर्ण अपंगता (Irrecoverable Loss) पर ₹2,00,000 आंशिक विकलांगता (Partial Disability) पर 1,00,000 सहायता राशि मिलेगी.

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
इस योजना का लाभ उठाने के लिए मृत्यु की स्थिति में दावेदार का आधार कार्ड, ई-श्रम कार्ड (यूएनए नंबर की कॉपी), मृत्यु प्रमाण पत्र, दुर्घटना के समय दर्ज की गई एफ.आई.आर/पंचनामा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आदि कागज लगेंगे. यदि दावेदार नाबालिग है तो जिला न्यायालय की तरफ से जारी अभिभावक प्रमाण पत्र विकलांगता की स्थिति में ई-श्रम कार्ड लगा कर आवेदन कर सकते है.

कहां करें आवेदन
सभी इच्छुक श्रमिक 20 मार्च 2025 तक अपने जिले के श्रम विभाग कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन निर्धारित प्रारूप में सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा करना अनिवार्य है. अधिक जानकारी के लिए सहायक श्रमायुक्त कार्यालय, एल.आई.सी. तिराहा, कर्वी, चित्रकूट से संपर्क किया जा सकता है.

homeuttar-pradesh

दुर्घटना होने पर ई-श्रम कार्ड वालों को मिलेगा पैसा, सभी मजदूर कर लें ये काम

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन