दुबई से कम नहीं लग रहा भोपाल… GIS के लिए 181 करोड़ का मेकओवर

Last Updated:
GIS 2025: मध्यप्रदेश में दो दिवसीय निवेश के महाकुंभ ‘ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट’ के लिए राजधानी भोपाल को ऐसा सजाया और चमकाया गया है, जिसको देख भोपाली भी भरोसा नहीं कर पा रहे हैं. सुनिए भोपालियों ने इसको लेकर क्या ब…और पढ़ें

ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट
हाइलाइट्स
- भोपाल में ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के लिए 181 करोड़ खर्च किए गए.
- भोपाल को सजाने और चमकाने का काम किया गया.
- भोपालियों को शहर दुबई जैसा लग रहा है.
Global Investors Summit: मध्यप्रदेश में इन दिनों दो दिवसीय निवेश का महाकुंभ ‘ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट’ चल रहा है, जिसकी पूरे ही प्रदेश में धूम है. जीआईएस के लिए भोपाल के ऊपर करीबन 181 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे. इस निवेश के महाकुंभ का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.
ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में हिस्सा लेने देश-दुनिया से लगभग 25,000 हजार मेहमान भोपाल में हैं, जिनके लिए एक पूरी टेंट सिटी बनाई गई है. अब भोपाल में जो इतनी तेजी से काम हुआ है, उसको लेकर भोपालियों को भरोसा ही नहीं हो रहा कि ऐसा भी कुछ हो सकता है.
सड़के चिकनी, गाड़ी चलने में भोपालियों को आनंद
देश के दिल मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट को लेकर सड़क से लेकर दीवारों की बाउंड्री वॉल तक चमकाने का काम किया गया है, जिसको लेकर भोपाली तो बड़े आनंद में है. ऐसे ही एक युवा भोपाली ने Local18 से बात करते हुए कहा कि, अब बहुत मजा आ रहा है गाड़ी चलाने में पहले तो गाड़ियां भी खराब होती थी अब रोड़ इतनी अच्छी हो गई है कि गाड़ी भी खराब नहीं होगी.
गंदगी गायब, 181 करोड़ हुए खर्च
ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट ने राजधानी भोपाल में वो जादू करके दिखाया है, जिसका भोपालवासी कई सालों से इंतजार कर रहे थे. जीआईएस से पहले भोपाल को चमकाने और सजाने में कोई कोर-कसर नही छोड़ी गई थी. इसी लिए तो 181 करोड़ रुपए खर्च हो गए हैं. बैट्री रिक्शा चलाने वाले मोहम्मद अरकान ने Local18 से बात करते हुए बताया कि, भोपाल से गंदगी गायब हो गई है, वो जालियां जिसपर लोग गुटखा खाकर थूकते थे. उनका भी जीआईएस के चलते उद्धार हो गया है और चमचमा रही है.
दुबई जैसा लगने लगा है भोपाल
राजधानी भोपाल में आज ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट का दूसर दिन है. जहां आज इस समिट का समापन करने केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह आज शाम 4 बजे भोपाल आएंगे. जीआईएस के लिए जैसे भोपाल को रेडी किया गया है, उसको देखकर भोपाली पूरा दुबई वाला फील ले रहे हैं. अब शहर कितने दिनों तक ऐसा ही चमचमाता है ये बड़ी देखने वाली बात होगी.
Bhopal,Madhya Pradesh
February 26, 2025, 17:15 IST
