January 26, 2026
Desh Lifestyle Manoranjan Trending

दिशा पाटनी के साथ दिखे पंजाबी सिंगर तलविंदर, डेटिंग की चर्चाओं के बीच फेस रिवील को लेकर मचा हंगामा

  • January 13, 2026
  • 0

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनका एक वायरल वीडियो और कुछ तस्वीरें, जिनमें वह मशहूर पंजाबी सिंगर तलविंदर के

दिशा पाटनी के साथ दिखे पंजाबी सिंगर तलविंदर, डेटिंग की चर्चाओं के बीच फेस रिवील को लेकर मचा हंगामा

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनका एक वायरल वीडियो और कुछ तस्वीरें, जिनमें वह मशहूर पंजाबी सिंगर तलविंदर के साथ नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों के सामने आते ही दो बड़ी चर्चाएं शुरू हो गई हैं — पहली, क्या दिशा और तलविंदर एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं? और दूसरी, क्या तलविंदर ने आखिरकार अपना चेहरा रिवील कर दिया है?

Yashoraj IT Solutions

यह वीडियो और तस्वीरें कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन की उदयपुर में हुई शादी से सामने आई हैं। शादी के समारोह में दिशा पाटनी और तलविंदर को बेहद करीब देखा गया। दोनों एक साथ बैठे, बातचीत करते और कुछ पलों में हाथ थामे भी नजर आए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस के बीच हलचल मच गई।


क्या दिशा पाटनी को मिला नया प्यार?

इंटरनेट पर तेजी से यह चर्चा फैल गई कि दिशा पाटनी को एक बार फिर प्यार मिल गया है। फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स यह कयास लगाने लगे कि दिशा और तलविंदर एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

हालांकि, अभी तक दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन उनकी बॉन्डिंग और केमिस्ट्री ने लोगों का ध्यान जरूर खींच लिया है।

कुछ यूजर्स ने लिखा,
“दिशा बहुत खुश लग रही हैं, शायद उन्हें नया प्यार मिल गया है।”
वहीं कुछ ने कहा,
“दोनों की जोड़ी काफी क्यूट लग रही है।”


तलविंदर का फेस रिवील बना सबसे बड़ा मुद्दा

डेटिंग की चर्चाओं से ज्यादा ध्यान तलविंदर के फेस रिवील पर गया है। दरअसल, तलविंदर अब तक अपनी पहचान चेहरे से नहीं, बल्कि अपनी अनोखी म्यूजिक स्टाइल और पेंट किए गए चेहरे से बनाते आए हैं।

उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर हमेशा उनके चेहरे पर भयानक और रहस्यमयी पेंट नजर आता है, जिससे उनका असली चेहरा छिपा रहता है। यही वजह है कि फैंस उन्हें एक मिस्ट्री आर्टिस्ट के रूप में जानते हैं।

लेकिन वायरल वीडियो में उनका चेहरा काफी हद तक साफ नजर आया, जिसके बाद फैंस हैरान रह गए।

एक यूजर ने लिखा,
“सबसे बड़ा सवाल — तलविंदर का चेहरा कब रिवील हुआ?”

दूसरे ने कहा,
“ये क्या हुआ, कब हुआ और कैसे हुआ?”

वहीं एक और फैन ने कमेंट किया,
“ओ भाई, तलविंदर का फेस रिवील हो गया!”


कौन हैं तलविंदर?

तलविंदर का पूरा नाम तलविंदर सिंह सिद्धू है। उनका जन्म साल 1997 में पंजाब के तरन तारन जिले में हुआ था। वह एक मशहूर पंजाबी सिंगर, म्यूजिशियन और म्यूजिक प्रोड्यूसर हैं।

तलविंदर हिप-हॉप, आर एंड बी, ट्रैप और सिंथ-पॉप जैसे म्यूजिक जॉनर में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। साल 2024 में उन्होंने अपना पहला एल्बम ‘Misfit’ रिलीज किया, जिसे युवाओं के बीच काफी पसंद किया गया।

इतना ही नहीं, उन्होंने दुआ लिपा और जी-ईजी जैसे इंटरनेशनल कलाकारों के साथ ओपनिंग एक्ट भी किया है। इसके अलावा, उन्होंने Lollapalooza India 2025 जैसे बड़े म्यूजिक फेस्टिवल में भी शानदार परफॉर्मेंस दी है।


रहस्यमयी इमेज बनी पहचान

तलविंदर की सबसे बड़ी पहचान उनकी रहस्यमयी इमेज रही है। वह अपने चेहरे पर हमेशा डरावना और यूनिक पेंट लगाए नजर आते हैं। यही वजह है कि उनके फैंस उन्हें एक अलग तरह के आर्टिस्ट के रूप में देखते हैं।

उनकी यही स्टाइल उन्हें भीड़ से अलग बनाती है और शायद यही कारण है कि उनका फेस रिवील फैंस के लिए किसी बड़े सरप्राइज से कम नहीं था।


सोशल मीडिया पर मचा बवाल

जैसे ही दिशा पाटनी और तलविंदर की तस्वीरें सामने आईं, सोशल मीडिया पर कमेंट्स और मीम्स की बाढ़ आ गई। कुछ लोग इस जोड़ी को पसंद कर रहे हैं, तो कुछ लोग सिर्फ तलविंदर के चेहरे को लेकर ही चर्चा में जुटे हैं।

फिलहाल, दिशा पाटनी और तलविंदर दोनों ही अपनी-अपनी चुप्पी बनाए हुए हैं, जिससे इन अफवाहों को और हवा मिल रही है।


for more news updates visit : www.viralblogs.in

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar