Trending

दिव्यांगों की जिंदगी बदलने वाला कदम… सरकार ने दिया ऐसा तोहफा, खिल उठे चेहरे!

Last Updated:

Balaghat News: बालाघाट में 2 मार्च को दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों को 18 तरह के सहायक उपकरण वितरित किए गए. कुल 6384 उपकरण दिए गए, जिसमें 2319 दिव्यांगजन और 2044 वरिष्ठ नागरिक शामिल थे. विशेषज्ञों द्वारा जांच क…और पढ़ें

X

बालाघाट

बालाघाट में दिव्यांगों के चेहरे पर मुस्कान, 18 तरह के सहायक यंत्र बांटे, 2 माह स

हाइलाइट्स

  • बालाघाट में 2452 दिव्यांगों को 18 प्रकार के सहायक यंत्र बांटे गए.
  • शिविर में 6384 उपकरणों का वितरण किया गया.
  • कार्यक्रम 1 और 2 मार्च को आयोजित किया गया.

बालाघाट. बालाघाट में 2 मार्च को दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण वितरित किए गए. प्रशासन पिछले दो महीनों से इस योजना पर काम कर रहा था. जिले के 2452 दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों को उनके जीवन को आसान बनाने के लिए ये उपकरण दिए गए. कुल 18 प्रकार के सहायक उपकरण वितरित किए गए. यह कार्यक्रम पहले 23 फरवरी को होना था, लेकिन तारीख बढ़ाकर 1 और 2 मार्च कर दी गई.

शिविर में 18 तरह के उपकरण वितरित
इस शिविर में जो बिना सहारे चलने में असमर्थ थे, उन्हें मोटराइज्ड साइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी और वॉकिंग स्टिक दी गई. मानसिक रोगियों के लिए टीएलएम किट, दृष्टिबाधितों के लिए ब्रेल किट और सुगम्य केन प्रदान किए गए. इसके अलावा रोलेटर, सीपी चेयर, फोल्डेबल वॉकर, विजुअल किट, एडीएल किट, श्रवण यंत्र, सिलिकॉन फोम कुशन, कृत्रिम अंग और कैलिपर्स भी वितरित किए गए.

कुल 6384 उपकरणों का वितरण
जांच के बाद 2319 दिव्यांगों को एडीप योजना और 2044 वरिष्ठ नागरिकों को वयोश्री योजना के तहत उपकरण दिए गए. इसमें 1480 दिव्यांगजन और 1040 वरिष्ठ नागरिक शामिल थे. वयोश्री योजना के तहत 71.55 लाख रुपये के उपकरण 1040 वरिष्ठजनों को दिए गए, जबकि एडीप राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत 266.14 लाख रुपये के उपकरण वितरित किए गए. शिविर में कुल 6384 उपकरणों का वितरण किया गया, जिसमें 2322 उपकरण दिव्यांगजनों को और 4062 उपकरण वरिष्ठ नागरिकों को मिले.

विशेषज्ञों द्वारा जांच के बाद चयन
जिले में 4 दिसंबर से 21 दिसंबर तक विशेषज्ञों द्वारा जांच शिविर आयोजित किए गए. इसमें 4448 दिव्यांगों को चिह्नित किया गया. 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता को आधार बनाकर 2020 लाभार्थियों का अंतिम चयन किया गया.

homemadhya-pradesh

दिव्यांगों की जिंदगी बदलने वाला कदम… सरकार ने दिया ऐसा तोहफा, खिल उठे चेहरे!

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन